-हरी सब्जियों और फलों के दाम पहुंचे आसमान पर

-कैसे लोग रखें सेहत का ख्याल

-डॉक्टर्स दे रहे हरी सब्जी और फलों को खाने की सलाह

आगरा। महंगाई का असर सेहत पर भी पड़ रहा है। कोरोनाकाल में इम्युनिटी देने वाली हरी सब्जियां और फल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। ये आम आदमी की पहुंच से बाहर जाते जा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का असर सब्जियों और फलों के दाम पर भी हुआ है। ऐसे में आम व्यक्ति कोरोना से बचाव के लिए कैसे अपनी इम्युनिटी बढ़ाएगा।

हरी सब्जियां मंहगी

कोरोना काल में हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं। बाजार में कोई भी हरी सब्जी 40 रुपये से कम में अवेलेबल नहीं हैं। पहले जिन सब्जियों के दाम 20 से 25 रुपए प्रति किलोग्राम होते थे, आज उनके दाम 35- से 40 रुपये हो गए हैं। टिंडे और शिमला मिर्च के दाम तो 80 रुपये प्रति किलो हैं। परमल के दाम भी 55 से 60 रुपये प्रति किलो हैं। इस स्थिति में हरी सब्जियां आम आदमी की पहुंच के बाहर पहुंच गई हैं। ग्रहणी पूनम बताती हैं कि डॉक्टर कहते हैं कि हरी सब्जियां खाओ, इससे इम्युनिटी बढ़ेगी। लेकिन हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में हम कैसे हरीसब्जियां खरीदें। महंगाई के कारण किचन का मैनेजमेंट बिगड़ रहा है।

फल भी आम आदमी की पहुंच से बाहर

फलों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। फलों के दाम भी आम आदमी की पहुंच से बाहर है। फल विक्रेता सुनील ने बताया कि बीते कुछ महीनों में फलों के दामों में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि केले 25 रुपये किलो हो गए हैं। आम 40 रुपये किलो, पपीता 40 रुपये किलो, मौसमी 60 रुपये किलो, सेब 200 रुपये किलो, नाशपाती 80 रुपये किलो, अनार 80 रुपये किलो और संतरा 100 रुपये मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड के बाद से फलों के दामों में थोड़ी तेजी ाआई है।

फलों के दाम काफी महंगे हैं, डॉक्टर्स का कहना है कि इस स्थिति में अपनी इम्युनिटी का लेवल हाई रखें। जब फल इतने महंगे हैं तो कैसे इम्युनिटी हाई होगी।

-पूनम, ग्रहणी

हरी सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पहले हरी सब्जियां 20 रुपए किलो के आस-पास मिल जाती थी। लेकिन कोई भी सब्जी 40 से कम नहीं हैं।

-आकांक्षा अग्रवाल, ग्रहणी

फलों के दाम में पहले से तेजी आई है। कुछ फलों के दाम पहले से कम भी हुए हैं। सेब, संतरा, नाशपाती जैसे फल अभी भी महंगे हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम का असर फलों के दाम पर भी पड़ रहा है।

-सुनील, फल विक्रेता

सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दो महीनों में हरी सब्जियों पर तेजी से दाम बढ़े हैं। अभी बारिश नहीं हुई है। इस कारण भी हरी सब्जियों के दाम महंगे हैं।

-मास्टर लुकमान, सब्जी विक्रेता

केला 25

आम 40

पपीता 40

मौसमी 60

सेब 180

नाशपाती 80

अनार 80

संतरा 100

कीवी 25 पीस

लौकी-35-40

पालक-35-40

तुरई- 35-40

पत्ता गोभी- 40-45

बैंगन-35-40

परमल- 55-60

ग्वार की फली- 35-40

आलू- 20

टमाटर- 35-40

खीरा- 25-30

भिंडी- 35-40

प्याज-40-45

टिंडे - 75-80

शिमला मिर्च-75-80