सहयोग के लिए शुक्रिया
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हेल्थॉन को सक्सेसफुल बनाने के लिए हमारे सहयोगियों का दिल से धन्यवाद। जिसमें नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस कमिश्नरेट, खेल विभाग प्रमुख तौर से शामिल हैं। इनके सहयोग के बिना इस इवेंट की कल्पना भी नहीं हो सकती थी। इसके साथ ही जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की टेक्निकल टीम ने पूरी रेस को काफी बेहतर ढंग से पूरा कराया। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एसवीएस राठौर, सेक्रेटरी नरेंद्र कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रतन सिंह भदौरिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शैलेंद्र शर्मा, जॉइंट सेक्रेटरी गौरव कुमार, जॉइंट सेक्रेटरी रामलाल यादव, डिस्ट्रिक्ट मेंबर हरदीप सिंह, अंकुर दीक्षित, मोहन चौधरी, गौरव, कंप्यूटर मार्केट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी चतुर्भुज तिवारी आदि का विशेष सहयोग रहा।

इमरजेंसी के लिए मेडिकल टीम रही तैनात
हेल्थॉन के दौरान किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए मेडिकल टीम मौजूद रही। जिसमें एंबुलेंस टीम तैनात थी, जो मैराथन के दौरान पार्टिसिपेंट्स के साथ चलती रही।


इनका रहा ट्रैफिक सपोर्ट
दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट हेल्थॉन हाफ मैराथन के सफल आयोजन में सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर एमके गुप्ता व सिविल डिफेंस के वालंटियर का सहयोग रहा। इसके अलावा ट्रैफिक सपोर्ट से अध्यक्ष सुनील खेत्रपाल, आनंद शर्मा, अमर राजावत, अमरदीप गौतम का सहयोग रहा।


आप फिट रहेंगे तो हर एक चुनौती का आसानी से सामना कर सकेंगे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए अच्छा मंच दिया है। इससे शहरवासियों में फिटनेस को लेकर अवेयरनेस आएगी।
अंकित खंडलेवाल, नगरायुक्त, नगर निगम

फिट रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित हेल्थॉन लोगों में फिट रहने के साथ शहर को स्वच्छ रखने के प्रति भी अवेयरनेस आएगी।
एसपी यादव, अपर नगरायुक्त, नगर निगम

स्पोट्र्स से खुद को फिट रखा जा सकता है। डेली एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है। आप फिट रहेंगे तो बीमारियां कोसों दूर रहेंगी।
अनीता यादव, वीसी, एडीए

हेल्थॉन जैसे कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करके खुद को फिट और हेल्दी रखा जा सकता है। जो लोग नियमित रूप से वॉक या एक्सरसाइज करते हैैं, उनमें एनर्जी लेवल हाई रहता है।
क्रांति शेखर सिंह, सचिव, एडीए

पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा हो, फन या फिटनेस का, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से हर बार अपनी जिम्मेदारी निभाई जाती है। यहïां शामिल हïुए लोग खासे उत्साहित दिखे।
आदित्य विक्रम सिंह, डीजीएम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

हम जानते हैैं कि अगर फिट नहीं रहेंगे तो हेल्थ से रिलेटेड कई प्रॉब्लम्स सामने आ सकती हैं। हर किसी को एक्सरसाइज के लिए समय निकालना चाहिए।
गोपाल गुप्ता, गुप्ता एचसी ओवरसीज प्रालि


आज आगरा की कुछ अलग ही तस्वीर देखने को मिल रही है। मौसम में ठंड होने के बावजूद आपका इतनी भारी संख्या में आना यह संदेश देने के लिए काफी है कि आगरा के लोग खुद को हेल्दी रखने के लिए कितना जागरूक है।
भगत सिंह बघेल, भावना हाउसिंग प्रालि


किसी भी खेल में पार्टिसिपेट करके खुद के अंदर हाई लेवल एनर्जी पैदा की जा सकती है। हमें प्रण करना होगा कि इसी तरह भविष्य में भी खुद को फिट रखने के लिए मेहनत करेंगे।
डॉ। राजेंद्र सिंह, जीआर हॉस्पिटल

इस इवेंट में हर एज ग्रुप के लोग पार्टिसिपेट कर रहे हैैं। हर किसी को खुद और अपने फैमिली मेंबर्स को फिट रखने के लिए टाइम मैनेजमेंट करना होगा।
सुशांत झा, मेड कैब केयर प्रालि

अगर हïम फिट रहेंगे तो हमारा इम्यूनिटी सिस्टम बेहतर रहेगा, जिससे हम बीमारियों के हमले से बचे रहेंगे। आप सभी को किसी न किसी स्पोर्ट में पार्टिसिपेट करना चाहिए।
मुरारी लाल गोयल, सुकून होम इंटीरियर

अगर आपको फिट रहना है तो रोजाना रनिंग करने की आदत डालनी होगी। इससे आपकी फिटनेस हमेशा बनी रहेगी।
डॉ। सुधा रानी, फ्यूचर किड्स

लोग दूर दराज से यहां पर रनिंग करने आए। सभी से यही कहना चाहूंगा कि रनिंग को अपनी डेली लाइफ में लेकर आएं।
रतन सिंह भदौरिया, वाइस प्रिसिडेंट, जिला एथलेटिक्स एसोएिशन


हेल्थॉन में आए सभी लोगों में काफी क्रेज दिखा। आने वाले दिनों में भी इस तरह का इवेंट फिर से ऑर्गेनाइज किया जाना चाहिïए।
नरेंद्र सिंह, सचिव जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से कराया गया यह इवेंट काफी सराहनीय है। इस तरह के इवेंट बच्चों को प्रेरित करते हïैं।
हरी सिंह, प्रेसिडेंट, जिला ओलंपिक संघ

आप हेल्दी तभी हैं, जब आप फिजिकली और मेंटली फिट रहते हैं।
सुनील चंद्र जोशी, आरएसओ

आज के समय में खुद को फिट रखना कठिन हो गया है। इस तरह के प्रोग्राम से जागरूकता पैदा होती है।
आदित्य कुमार, डिप्टी डायरेक्टर, युवा कल्याण विभाग


स्वच्छता को लेकर मंच पर हुआ नुक्कड़ नाटक
लोगों को स्वच्छता के प्रति अवेयर करने के लिए हेल्थॉन के मंच पर नाटक का मंचन भी किया गया। इसमें संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रोजेक्ट हेड पियूष कुमार ने बताया कि संस्था के वॉल्यूंटियर्स की ओर से मंच पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। जिससेे शहर को स्वच्छ रखने में आगराइट्स भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकें।


मैं तो यही कहना चाहूंगा कि खुद को हेल्दी रखने के लिए सभी को रनिंग करनी चाहिए।
केके पांडेय, प्रोजेक्ट मैनेजर, स्वच्छ भारत मिशन, नगर निगम