आगरा(ब्यूरो)। शहर में आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी सुंदरीकरण कार्य होंगे और प्रवेश द्वार बनेंगे। यह निर्देश कमिश्नर अमित गुप्ता ने गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में अगस्त में संभावित जी-20 प्रतिनिधिमंडल के दौरे की तैयारियों व विकास कार्यों के लिए हुई बैठक में दिए।

अवैध अतिक्रमण हटाया जाए
बैठक में कमिश्नर अमित गुप्ता ने जी-20 दौरे के समय किए गए विकास कार्यों, मरम्मत, सुंदरीकरण के कार्य की समीक्षा की। विकास कार्यों की यथा स्थिति बनाए रखने तथा जहां भी मरम्मत की जरूरत है, उसको कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में अजीत नगर गेट व खेरिया एयरपोर्ट गेट से फतेहाबाद रोड रमाडा तक व चौपाटी एवं जी-20 चौराहे से लाल किला तथा एत्माद्दौला तक सड़क पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए। भ्रमण मार्ग पर आ रहे खाली प्लॉटों की बाउंड्रीवाल कराने के भी निर्देश दिए। संबंधित विभागों द्वारा सड़क मरम्मत, निर्माण फुटपाथ, रंगाई-पुताई, पेंङ्क्षटग एवं चित्रकारी, वर्टिकल गार्डन, हार्टीकल्चर द्वारा ब्यूटीफिकेशन का कार्य, फसाड लाइङ्क्षटग एवं अन्य सुंदरीकरण कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जलभराव की समस्या हो दूर
कमिश्नर ने शहर में आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एवं फतेहपुर सीकरी मार्ग का मरम्मत कार्य, सुंदरीकरण कार्य, रंगाई-पुताई, पेंङ्क्षटग एवं चित्रकारी, वर्टिकल गार्डन, हार्टीकल्चर द्वारा ब्यूटीफिकेशन का कार्य, फसाड लाइङ्क्षटग एवं अन्य सुंदरीकरण कार्यों को भी कराने के निर्देश दिए। शहर में वर्षा के कारण जलभराव की समस्याओं का समाधान कराने और डिश केबलों को समायोजित कराने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर ने जलकल विभाग द्वारा हुए कार्यों से धंसी सड़कों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के प्रवेश द्वार बनेंगे। बैठक में डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल, एडीएम सिटी अंजनी कुमार ङ्क्षसह, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, उप निदेशक उद्यान कौशल किशोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शहर के अन्य एरियाज की भी बदले सूरत
फरवरी में जी-20 प्रतिनिधियों की विजिट को लेकर कराए गए विकास कार्य सिर्फ वीआईपी रोड तक ही सीमित रहे। शहर के अन्य एरियाज में विकास कार्य नहीं कराए जा सके। अब उम्मीद है कि शहर के अन्य एरियाज में भी विकास कार्य कराए जाएंगे। चौराहों की सूरत बदलेगी। हालांकि शहर के चौराहों के सौंदर्यीकरण करने का दावा किया गया था, लेकिन सौंदर्यीकरण नहीं हो सका था।


जी-20 के कार्यों की मॉनिटरिंग को लेकर अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शहर से गुजरने वाले हाईवे पर भी सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे।
अमित गुप्ता, कमिश्नर