आगरा। थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त एवं चैकिंग की जा रही थी। उसी समय एक सूचना के आधार पर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। चैकिंग के समय ट्रांसपोर्ट नगर में ओवर ब्रिज के नीचे एक वाहन चोरों का गैंग चोरी किए गए चार पहिया व दो पहिया वाहनों को बेचने की फिराक में खड़ा है, पहले से तैयार पुलिस ने चारों ओर से आरोपियों को घेर लिया, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, उनके कब्जे से चोरी की एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक बुलेट मोटर साइकिल, एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद की गई।

शौक पूरे करने को करते थे चोरी
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम प्रमोद, रूपेश एवं नरेश बताया गया। हम लोग वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और अपने शौक पूरे करते हैं। ब्रांडेड कपड़े और लग्जरी वाहनों घूमने की आदत के चलते शातिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

चेसिस पर गोदते थे नया नंबर
आरोपी प्रमोद द्वारा बरामद स्विफ्ट गाड़ी के संबंध में द्वारा बताया गया कि कार उन्होंने दिल्ली से चोरी की थी, इसको बेचने के लिए सौदेबाजी हो चुकी थी। आरोपी ने रूपेश व नरेश को जानता हूं, जो साथ में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी करने के बाद इसके चेसिस व इंजन नंबर हटाकर नया नंबर गोद दिया करते थे, फर्जी नंबर प्लेट फेक दस्तावेज से आरसी बनाकर गाड़ी बेचते थे।

राजस्थान से बाइक, दिल्ली से की कार चोरी
आरोपी रूपेश ने बताया गया कि वो अपने साथियों के साथ व अकेले भी वाहनों की चोरी करता था, बरामद की बुलट मोटर साइकिल जयपुर से चोरी की थी। जबकि कार दिल्ली से चोरी की गई थी, शातिर अलग-अलग राज्यों से वाहनों करने के बाद दूसरे राज्यों मेें बेच दिया करते थे।


गिरफ्तार वाहन चोर
-प्रमोद पुत्र सोरन सिंह निवासी जाटौली थून डीग भरतपुर राजस्थान
-रूपेश पुत्र जगन सिंह निवासी बिचपुरी थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा।
- नरेश पुत्र बलदेव सिंह निवासी गारौली डीग भरतपुर राजस्थान।

आरोपियों से बरामदगी
-चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार।
-बुलेट मोटर साइकिल।
-स्प्लेंडर मोटर साइकिल।
-फेक आरसी स्विफ्ट डिजायर।


चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, पूछताछ में एक कार और दो बाइक बरामद की हैं। शातिर दिल्ली और राजस्थान के अलावा कई राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
- विकास कुमार, एसपी सिटी