आगरा(ब्यूरो)। सदर क्षेत्र मेंं बुधवार को एक युवक ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया था। फोन पर बात नहीं करना और सोशल मीडिया पर युवक को ब्लॉक करना, युवक की नाराजगी का कारण बताया जा रहा है। युवक ने इससे नाराज होकर स्कूटी सवार युवती को उस समय बाइक से ओवर टेक कर गिरा दिया, जब वो अपने घर से मार्केट के लिए जा रही थी, आरोपी उसका रास्ते में ही इंतजार कर रहा था। मंगलवार को भी सिरफिरे ने युवती को रास्ते में रोकने की कोशिश की थी।

अश्लील हरकत का किया विरोध
रास्ते में सरेराह युवक ने अश्लील हरकत की कोशिश की थी, जब युवती ने इसका विरोध कर थप्पड़ मार दिया, इससे बौखलाए युवक ने बोतल में टॉयलेट क्लीनर को उस पर फेंक दिया, युवती ने उस समय हेलमेट पहना था, जिससे तरल पदार्थ नीचे बह गया।

तेजाब से करना चाहता था बदसूरत
हेलमेट लगा होने से युवती बच गई। पुलिस को युवती ने बताया कि युवक तेजाब से उसका चेहरा जलाना चाहता है। पुलिस का कहना है कि युवक ने टॉयलेट क्लीनर फेंका है, युवती की तहरीर पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

एग्जाम के दौरान शुरू हुई बातचीत
थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि पांच साल पहले युवक ने भी बीकॉम की परीक्षा साथ दी थी। इसके बाद से ही घर से कुछ दूरी पर रहने वाले सौरभ शर्मा से फोन पर अक्सर बात होती थी।

फोन पर करता था गलत बातें
युवती का कहना है कि वो पिछले कुछ दिनों से गलत बातें करने लगा था। सौरभ के व्यवहार में परिवर्तन देख उसने दूरी बना ली और बात करना बंद कर दिया। इस पर सौरभ बौखला गया और उसका पीछा करने लगा। बुधवार को वह स्कूटी से जा रही थी तभी हमला कर दिया था।

युवती ने की सुरक्षा की गुहार
घटना से युवती दहशत में हैं, युवती का कहना है कि इस बार तो किसी तरह वो हमलावर से बच गई, लेकिन अगर वो ऐसे ही घूमता रहा तो वो कभी भी एसिड अटैक का शिकार हो सकती है। युवती का कहना है कि आरोपी के पास तेजाब था। वह उसका चेहरा जलाना चाहता था। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना के बाद से वह दहशत में है और अपने सुरक्षा की गुहार लगाई है।


युवती की मेडिकल रिपोर्ट मिल चुकी है। इसमें उसके पैर में चोट लगी है जो स्कूटी से गिरने से आई है। युवती के चेहरे पर टॉयलेट क्लीनर डाला जो हेलमेट के चलते बह गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
अर्चना सिंह, एसीपी सदर