आगरा(ब्यूरो)। सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फादर मून लॉजरस ने बताया कि आयोजन यूनाइटेड चर्च ऑफ आगरा एवं सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च द्वारा किया जाएगा। 10वीं बार होने वाले इस आयोजन को लेकर मसीही समाज में खास उत्साह है। इसके लिए 27 मई, शनिवार को को युवाओं के लिए इंटर चर्च समूह गान प्रतियोगिता 'पवित्र आत्मा आÓ का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन चर्च में शाम साढ़े पांच बजे होगा। शुभारंभ सेंट जॉन्स कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह करेंगे।

सभी गिरजाघर करेंगे पार्टिसिपेट
फादर मून लॉजरस ने प्रतियोगिता के लिए शहरभर के विभिन्न गिरजाघरों से गायन मंडलीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। करीब 20 ग्रुप इसमें पार्टिसिपेट करेंगे। हर एक ग्रुप में कम से कम पांच सदस्य होंगे। तीन सदस्यीय निर्णायक दल द्वारा चुने हुए विजेताओं को धनराशि, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट 28 मई को होने वाले जश्न-ए-पाक समारोह में अतिथियों द्वारा वितरित किए जाएंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। सिर्फ आगरा से ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र जैस मथुरा, टूंडला, एत्मादपुर आदि क्षेत्रों से भी लोग इसमें शिरकत करने पहुंचेंगे। इस अवसर पर रेव। मसीह लाल, डॉ। राजू थॉमस, रेव। फादर मून, रेव। होरिस लाल, प्रवीण मिश्र, डेनिस सिल्वेरा, संगम लाल आदि मौजूद रहे।