आगरा: प्रेमियों ने शनिवार को हग-डे मनाया गया। प्रेमियों ने गले एक दूसरे के गले मिलकर अपने सारे गिले-शिकवे दूर किए और हग डे मनाया। रविवार को प्रेमी युगल किस डे मनाएंगे। इश्क की मिसाल ताजमहल पर भी भारी संख्या में प्रेमी युगल ताज का दीदार करने को पहुंचे। '

प्रेमी युगलों से इस दिन पार्क, रेस्टोरेंट व होटल में रौनक दिखी। गले मिलने से अपनापन तो बढ़ता ही है इसके साथ रिश्तों में प्रगाढ़ता भी आती है। इसीलिए इस दिन का बेसब्री से इंतजार सबसे अधिक युवाओं को रहता है। जब तनाव, ङ्क्षचता हो तो इसे युगल, या परिवार के लोग एक दूसरे को गले लगाकर उसे दूर करने का प्रयास करते हैं।

--

अभिवादन में शामिल है गले मिलना

हमारे देश में अभिवादन का सबसे अच्छा माध्यम दूर से ही हाथ जोड़कर प्रणाम करना रहा है। वहीं विदेशों में यही अभिवादन गले लगाकर किया जाता है। मान-मर्यादाओं से बंधी भारतीय संस्कृति इसके लिए बिल्कुल इजाजत नहीं देती। गले लगाने के लिए यहां मौके की तलाश रहती है। प्रेमी हो या विवाहित जोड़े, सभी आज भी इस मर्यादा का पालन कर रहे हैं। रविवार को किस डे मनाया जाएगा।