- हलवाई की बगीची स्थित जोनल पंपिंग स्टेशन में बदला जाएगा वॉल्व, एमबीबीआर और गंगाजल प्लांट रहेंगे बंद

आगरा। बीस साल पूर्व हलवाई की बगीची स्थित जोनल पंपिंग स्टेशन में लगे दो में से एक वॉल्व बदला जाएगा। छह माह पहले वॉल्व खराब हो गया था। इससे हर दिन हजारों लीटर गंगाजल बर्बाद हो रहा था। शिकायतों के बाद जल संस्थान के अफसरों ने इसकी सुध ली। सोमवार दोपहर 12 बजे से वॉल्व बदलने का कार्य शुरू होगा, जो मंगलवार सुबह दस बजे तक चलेगा। नई दिल्ली से वॉल्व मंगा लिया गया है। वॉल्व बदलने के चलते सिकंदरा स्थित मूविंग बेड बायोफिल्म रिएक्टर (एमबीबीआर) और गंगाजल प्लांट बंद रहेंगे।

बंद रहेगी सप्लाई

जल संस्थान के महाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि सोमवार शाम और मंगलवार सुबह आधे शहर में जलापूíत नहीं होगी। दोनों प्लांट से हर दिन 210 मिलियन पर-डे (एमएलडी) जलापूíत होती थी। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए डेढ़ दर्जन टैंकरों से पानी की आपूíत की जाएगी। इसके लिए अलग से टीमें लगाईं गई हैं।

इन क्षेत्रों में नहीं होगी जलापूíत : सिकंदरा, बोदला, शाहगंज, लोहामंडी, खंदारी, आवास विकास के एक से 16 सेक्टर, शाहगंज, जयपुर हाउस, लॉयर्स कॉलोनी, बाग फरजाना, तोता का ताल, राजा की मंडी, भगवान टाकीज, दयालबाग रोड के आसपास।