- तहसील जा रहे सपा नेता हिरासत में लिए गए

- अपनी मांगों को लेकर सौंपा अधिकारियों को ज्ञापन

आगरा। सपाइयों ने सोमवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। पूर्व प्रदेश सचिव व महानगर अध्यक्ष रईसउद्दीन के नेतृत्व में सपाइयों ने किसानों के साथ हो रहे अन्याय, कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार, बेरोजगार युवाओं के लिए भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में सपाई जब तहसील जा रहे थे, तो धौलपुर हाउस पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। यहीं पर सपाइयों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रिजवान खान, अनिल भारती, भीम दिवाकर, फैजान आलम, लखन यादव, रेहान कुरेशी, रवि माहौर, सुमित चौहान, नवीन चंचल, रिजवान उद्दीन प्रिंस एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

हरीपर्वत चौराहे पर हिरासत में लिए सपाई

समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सदर तहसील के लिए निकले। टै्रक्टर पर सवार सपाइयों को हरीपर्वत चौराहे पर हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान सचिन चतुर्वेदी, यदुवीर यादव, साहिद खान, रिषभ सिंह, मोनिका नाज, कुलदीप आदि उपस्थित रहे।