पिछले दिनों लोहामंडी क्षेत्र अंतर्गत आर्य समाज मंदिर में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का अनावरण करने के लिए एसओजी, सर्विलांस और लोहामंडी पुलिस को संयुक्त रूप से लगाया गया था। पुलिस टीम ने बुधवार को एक मुठभेड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को अरेस्ट किया है।

मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
डीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, इसमें से सलमान के पैर में गोली लगी। वहीं सोनू और अनिल को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूटा गया सारा सामान बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि यह पूरा एक गैंग है। डीसीपी ने बताया कि तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गैंग पर पहले दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमे
डीसीपी सिटी ने बताया कि इस गैंग में कई लोग शामिल हैं। यह लोग हाथरस से गैंग को संचालित करने का काम करते हैं। गैंग के सदस्यों पर आधा दर्जन से अधिक मामले रजिस्टर्ड हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में और भी कई धाराओं को लगाया जाएगा। क्योंकि यह बदमाश गैंग के रूप में काम करते हैं और लूट जैसी घटना को अंजाम देते हैं।


रैकी कर घटना को दिया गया अंजाम
डीसीपी सिटी ने बताया कि सोनू नामक बदमाश के मंदिर में संपर्क थे। सोनू ने ही पीडि़त की पूरी जानकारी गैंग को उपलब्ध कराई। उसके बाद बदमाशों के अन्य सदस्यों ने आर्य समाज मंदिर की रेकी की और घटना को अंजाम दिया गया।

एक बदमाश की धरपकड़ जारी
बताया कि जो इनके पास इनपुट था उसके हिसाब से यह लोग घटना को अंजाम नहीं दे पाए। इस घटना में चार लोग शामिल थे, एक बदमाश की गिरफ्तारी शेष है, उसकी धरपकड़ के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश सलमान पुत्र अहमद अली खान, हाथरस, सोनू शर्मा उर्फ सुमंंत निवासी गढ़ी भदौरिया, अनिल कुमार पुत्र बीरी सिंह से पूछताछ की जा रही है।



लूट की घटना के बाद आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम का गठन किया गया था, तीन लुटेरों को अरेस्ट किया है, जो हाथरस का गैंग है, आधादर्जन घटनाएं कर चुके हैं। एक बदमाश की तलाश की जा रही है। माल बरामद किया गया है।
मयंक तिवारी, एसीपी लोहामंडी


पकड़े गए शातिर लुटेरे
-सलमान पुत्र अहमद अली खान
-सोनू शर्मा उर्फ सुमंंत
-अनिल कुमार पुत्र बीरी सिंह


लूट का माल किया बरामद
-4 चूड़ी, एक अंगूठी, एक जोड़ी कान के टॉप्स, पायल, तमंचा और स्कूटी