आगरा (ब्यूरो)I चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरूण कुमार श्रीवस्तव ने बताया कि जनपद में अब 27 नए स्वास्थ्य उप कें द्र जुडऩे से स्वास्थ्य सुविधाएं समुदाय स्तर तक और अच्छे तरीके से पहुंच सकेंगी। बिचपुरी के जखोड़ा स्वास्थ्य उप केंद्र का उद््घाटन ग्राम प्रधान राखी ने किया। इस अवसर पर सीएमओ के साथ डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ। कृष्णा मुरारी, प्रधान पति अजय अंबेश, बीपीएम लोकेंद्र तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षिका ममता भार्गव, एएनएम बिंदु सक्सेना, आशा अनुराधा, आंगनबाड़ी राजेश शर्मा मौजूद रहे।

बड़ों के साथ बच्चों की भी होगी जांच
सीएमओ ने कहा कि इन केंद्रों पर गर्भवती, महिलाओं, किशोर-किशोरी और शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को लाभ दिया जाएगा। केंद्र पर 15-49 वर्ष तक के दंपति को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। परिवार नियोजन के साधनों का वितरण भी होगा। गर्भवती का पंजीकरण, प्रसव पूर्व जांच, कैल्शियम की गोलियों का वितरण, बच्चे का जन्म पंजीकरण, डायरिया व निमोनिया से बचाव के लिए ओआरएस जिंक का वितरण किया जाएगा।

बढ़ेगी वैक्सीनेशन की रफ्तार
एसीएमओ आरसीएच डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बनने वाले इन उप केंद्रों पर रूटीन इम्युनाइजेशन किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षित और सामान्य प्रसव की भी सुविधा होगी। इन उप केंद्रों के संचालन से जिले में संस्थागत प्रसव की संख्या भी बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों को शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।

यह व्यवस्था उपलब्ध रहेंगी
इन केंद्रों पर डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर, टेलीकुईस्ट कलर स्केल, सहलीज एचबी किट, बीपी मशीन, वजन मापने की मशीन, फिटो स्कोप, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर, यूरी स्ट्रीप्स, स्टेटस्कोप,एनाफाइले क्सिस किट, पेट की जांच के लिए बेड, ऊंचाई मापने के लिए टेप, दस्ताने, कचरा निस्तारण के लिए लाल, काली पॉलीथिन, आरसीएच रजिस्टर, आईसी सामग्री, एचआरपी रजिस्टर, एचआरपी सील, एमसीपी कार्ड जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध होंगी।

इन जगह बनेे उप केंद्र
मांगरोल गुर्जर, सिमराही, इस्लामपुर, कबूलपुर, सरवातपुर, कुठावली, बिसराना, बजेहरा, गुतीला, सरोरा, हुमायूंपुर, बनपुर, गिजौली मुस्तकिल, शाहपुर टूला, धनोला कला, थाप महेंद्र वानी, सीला अहीर,भानपुरा, नागर, निमेना, बाईं खेड़ा, रायपुर, भेसोंन।