आगरा (ब्यूरो)। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रही ताजनगरी में गर्मी लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। मंगलवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 48.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 30 सालों में सबसे अधिक था। इससे पहले 31 मई 1994 को आगरा का मैक्सिमम टेम्प्रेचर 48.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

सामान्य से 5.7 डिग्री अधिक
मंगलवार को दर्ज टेम्प्रेचर सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं रात में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। मिनिमम टेम्प्रेचर 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इसके चलते रात भी करवटें बदलते हुए निकलीं। जहां एसी ट्रिप हो रहे थे गर्म हवा के सामने कूलर भी फेल साबित दिखे।

प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर
प्रदेश में सबसे दूसरा गर्म शहर आगरा रहा। यहां टेम्प्रेचर 48.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि इससे अधिक टेम्प्रेचर 49 डिग्री सेल्सियस झांसी का रहा। तीसरे स्थान पर प्रयागराज और हमीरपुर 48.2 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर के साथ रहे।


- 48.5 डिग्री सेल्सियस मैक्सिमम टेम्प्रेचर 31 मई 1994 को किया गया दर्ज
नए रिकॉर्ड बना सकती है गर्मी
जिस तरह से इस बार लगातार टेम्प्रेचर बढ़ रहा है, उससे गर्मी नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकती है। मैक्सिमम टेम्प्रेचर 49 डिग्री के आंकड़े को छू सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी इसी ओर इशारा करता है। मौसम विभाग की मानें तो अभी आगराइट्स को हीट वेव से राहत मिलने के आसार नहीं है। 31 मई तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।

मंगलवार को टेम्प्रेचर
मैक्सिमम टेम्प्रेचर 48.6 डिग्री सेल्सियस
मिनिमम टेम्प्रेचर 30.1 डिग्री सेल्सियस

1. झांसी 49 31.8
2. आगरा 48.6 3011
3. प्रयागराज 48.2 31.2
4. हमीरपुर 48.2


अभी इस तरह रहेगा मौसम
डेट मिनिमम टेम्प्रेचर मैक्सिमम टेम्प्रेचर फोरकास्ट
29 मई 32 47 हीट वेव और वार्म नाइट
30 मई 30 45 हीट वेव
31 मई 30 45 हीट वेव
एक जून 29 43 आसमान साफ रहेगा
दो जून 29 42 आसमान साफ रहेगा
तीन 29 42 आसमान साफ रहेगा


बाजारों में रहा सन्नाटा
भीषण गर्मी का असर भी शहर में साफ दिख रहा है। भीड़ वाले बाजारों में दोपहर के समय सन्नाटा पसरा हुआ था। गर्मी के कारण लोग घर से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। हर समय व्यस्त रहने वाले राजामंडी बाजार में 12 बजे इक्का-दुक्का वाहन ही गुजरते दिखाई दिए। तीन युवतियां दुपट्टे से धूप से बचने का प्रयास करते गुजर रहीं थीं। एक के हाथ में पानी की बोतल भी थी। जो यह अहसास करा रही थी कि घरों से निकलने से पहले लोग धूप से बचने के साथ ही प्यास बुझाने के इंतजाम साथ लेकर चल रहे हैं। यही स्थित सदर बाजार में दिखाई दी। यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ था। शहर की प्रमुख सड़कें एमजी रोड, एमजी रोड-2 आदि पर भी दोपहर में वाहन कम दिखाई दिए।

लू से करें बचाव
- जरूरी होने पर ही धूप में निकलें
- धूप से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, सिर पर टोपी या अंगोछा हो। छाते का भी उपयोग कर सकते हैं।
- प्यास न लगने पर भी थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें।
- खाने में खीरा, तरबूज, खरबूज और हरी सब्जियों का उपयोग ज्यादा करें।
- तला-भुना न खाएं।
- बाहर के खाने से भी परहेज करें।