- दोपहर में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

- सात एमएम दर्ज की गई बारिश, आज भी छाएंगे बादल

आगरा। सुबह से तेज धूप और उमस ने शुक्रवार को लोगों को बेहाल कर दिया। काले घने बादल छाने के बाद 30 मिनट बारिश हुई, इसके बाद दोबारा धूप निकल आई। शाम को बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिल सकी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को बादल छाए रह सकते हैं, बारिश की संभावना है।

तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया, सुबह 11 बजे बादल छाने लगे और तेज बारिश शुरू हो गई। करीब 30 मिनट कमला नगर, बल्केश्वर, जीवनी मंडी, विजय नगर, दयालबाग, सिकंदरा सहित कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई, इसके बाद बूंदाबांदी होने लगी। दोपहर 12.30 बजे धूप निकल आई, दोपहर 1.30 बजे दोबारा बादल छा गए। दो बजे एमजी रोड, संजय प्लेस, हरीपर्वत पर तेज बारिश होने लगी, करीब 20 मिनट तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। रात को भी बूंदाबांदी हुई, इससे गर्मी और उमस से राहत मिली है। सात एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।