-राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने आशा ज्योति केंद्र में किया दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

-राष्ट्रीय बालिका दिवस पर थानों, स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन

आगरा: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रविवार को एमएम गेट थाने में बालिकाओं ने महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया.आशा ज्योति केंद्र में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। जिले के सभी थानों एवं स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उनके हित में चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

शिकायत का होगा तत्काल निस्तारण

एमएम गेट थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है। इस दौरान डेस्क का क्षेत्र की नौ बालिकाओं ने ही फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद, सीओ कोतवाली दीक्षा सिंह मौजूद रहीं। आशा ज्योति केंद्र में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह और आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने दीप प्रज्जव्वलित करके दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजन का शुभारंभ किया। उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। वहीं एत्माद्दौला थाने में बालिकाओं और महिलाओं को बुलाकर उनका सम्मान किया गया। इसके अलावा महिला थाना, नाई की मंडी, शाहगंज, मलपुरा, एत्मादपुर, खेरागढ़, बसई अरेला आदि थानों और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधिकारियों ने स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।