-बदमाशों की तलाश में कई बिंदुओं पर जांच कर रही टीम

-हाईवे स्थित ढाबों पर पुलिस की टीम ने की पूछताछ

आगरा। कीठम हाईवे पर लूट के बाद महिला की हत्या के मामले में पुलिस की गठित टीमें कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। सोमवार को हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका।

विरोध करने पर की थी मारपीट

इरादत नगर से भाई के साथ बाइक पर मायके मथुरा, फरह जा रही विवाहित से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, विरोध करने पर लुटेरों ने महिला के सिर को सड़क पर मार दिया था, इससे महिला की मौत हो गई। वहीं लुटेरों ने विवाहिता के भाई की कनपटी पर तमंचा रख दिया था। इसके बार लुटेरे 12 तोले सोने के आभूषण लेकर भाग निकले थे। इस पर मौके पर पहुंचे एसएसपी मुनिराज जी ने लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था।

30 से अधिक खंगाले सीसीटीवी

सोमवार को लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस ने हाईवे पर लगे तीस से अधिक सीसीटीवी खंगाले, वहीं दर्जनों लोगों से पूछताछ की गई। वहीं हाईवे के ढाबों पर भी लुटेरों के बारे में जानकारी हांसिल करने की कोशिश की है। ऐसे में थाना प्रभारी उदयवीर मलिक ने बताया कि इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।