सर्वे में दी राय
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट गूगल फॉर्म के माध्यम से सर्वे किया। इस सर्वे में 274 लोगों ने पार्टिसिपेट किया और अपनी राय दी। इसमें विश्वास की कमी के साथ में नए जोड़ो ंमें परिपक्वता और सहनशीलता की कमी होने कारण रिश्तों में दरार होने की बात कही गई। सर्वे में लोगों ने बताया कि घरों के टूटने में मोबाइल भी महत्वपूर्ण रोल निभा रहा है। ज्यादा मोबाइल यूज करने से पति-पत्नी एक-दूसरे को कम टाइम दे रहे हैैं। इसके चलते दोनों के बीच दूरियां बढ़ रही हैैं। मोबाइल लोगों के बीच शक का भी कारण बन रहा है। सर्वे में लोगों ने युवाओं की ज्यादा अपेक्षाएं होना भी घर टूटने का कारण बताया।


------------------
इन बातों को लेकर थानों में पहुंचते हैं पति-पत्नी के विवाद

पत्नियों की शिकायत
-पति घर लौटने के बाद भी अधिकांश समय मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं।
- पत्नी व बच्चों को समय नहीं देते.
- अक्सर शराब पीकर घर आते हैं, टोकने पर मारपीट करते हैं.
-सास और ननद उन्हें बात-बात पर ताना देती हैं.
-पति समय पर खर्चा नहीं देते, जिससे घर चलाने में दिक्कत आती है.
-दोस्तों व रिश्तेदारों के सामने मजाक बनाते हैं.
-पति के किसी अन्य महिला से संबंध हैं.

पतियों की शिकायत
-पत्नी मोबाइल पर घंटों मायके वालों और परिचितों से बात करती है। जिससे दिनचर्या प्रभावित होती है.
-बच्चों और परिवार ध्यान नहीं देती, कुछ कहो तो झगड़ा करने लगती है.
-पत्नी की मां उनके बीच में जरूरत से ज्यादा हस्तक्षेप करती है.
-घर लौटने में देर होने पर तरह-तरह के सवाल करती है.
-पत्नी के किसी अन्य से प्रेम संबंध हैं.

----------------
परिवार परामर्श केंद्र में ज्यादातर मामले युवाओं के आते हैैं। नवविवाहित जोड़ों में एक-दूसरे को कम समय देने कारण और एक-दूसरे पर विश्वास न जता पाने के कारण रिश्तों में दरार आ रही है।
- नीलम राणा, प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी

पति-पत्नी के बीच रार के तीन कारण हैं। अहं की समस्या, विश्वास की कमी, समायोजन की समस्या और आर्थिक कारण हैं। मोबाइल या इंटरनेट पर ज्यादा समय व्यतीत करने पर पति-पत्नी के बीच अविश्वास की समस्या आती है। दोनों एक दूसरे पर शक करते हैं।
- डॉ। पूनम तिवारी, मनोवैज्ञानिक