आगरा(ब्यूरो)। वहीं एक सवारी की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। लोगों ने ऑटो सवारों को बचाने की कोशिश की लेकिन हादसे में ऑटो चकनाचूर हो गया। उसमें सवार लोगों के शव चिपक गए। पुलिस की काफी कोशिशों के बाद शवों को निकाला जा सका। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया।

यह रहा घटनाक्रम
दोपहर के करीब सवा तीन बजे थे, सिकंदरा हाईवे स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर भगवान टॉकीज चौराहे की ओर से आने वाले यातायात रुका हुआ था। सिकंदरा रेलव ओवर ब्रिज ओर गुरुद्वारा से आने वाले वाहन हाईवे क्रास कर रहे थे। इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे की ओर से आते तेज रफ्तार राजस्थान नंबर के ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो आगे खड़े ट्रक में फंस गया। सवारियों को चीखने का भी मौका नहीं मिल सका। वह दोनों ट्रकों के बीच बुरी तरह से फंस गईं। हाईवे पर मौजूद राहगीरों ने सवारियों के शवों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। भीषण दुर्घटना में मरने वालों की छह बताई गई है। हादसे में जान गंवाने वाली महिला मोनिका शहर के सेंट एंड्रूज स्कूल में टीचर थीं, वहीं ऑटो में दादी और नाती भी सवार थे। बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं बताया जा रहा है कि सभी डेड बॉडीज की गर्दन पर चोट के गहरे निशान हैं। यही कारण रहा होगा कि हादसे में धम्म से आवाज हुई और कुछ सेकेंड के लिए सन्नाटा पसर गया। सभी लोग भौचक्के रह गए, किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि ये आखिर हुआ ही क्या, लोग कुछ समझ पाते उससे पहले हाईवे पर खून बिखर गया। इसके बाद लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। ऑटो में सवार किसी भी यात्री की चीख भी नहीं निकल सकी। उपस्थित लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को कॉल किया।


शनिवार को दुर्घटना में इनकी मौत
-मोनिका वर्मा (32) पत्नी ज्ञानेन्द्र वर्मा, गांव बाईंपुर थाना सिकंदरा।
-प्रेम किशोर (24) पुत्र संतोष शर्मा, थाना नारखी फिरोजाबाद
-अर्थव शर्मा (09) पुत्र योगेन्द्र शर्मा, आवास-विकास सेक्टर-पांच
-रेखा शर्मा (50) पत्नी भोजेन्द्र शर्मा, सेक्टर पांच आवास-विकास
-बच्चू (55) पुत्र भगवान सिंह, बाबरपुर थाना सिकंदरा
-सुनील (35) पुत्र कालीचरन निवासी ताल सैमरी ताजगंज

तड़प रही थी पत्नी, वीडियो बना रहे थे लोग
मोनिका वर्मा (32) पत्नी ज्ञानेन्द्र वर्मा, गांव बाईंपुर थाना सिकंदरा की हैं, शनिवार को रोजाना की तरह सेंट एंड्रूज स्कूल से पढ़ाकर लौट रहीं थीं। हाईवे पर उनके पति बाइक से उनका इंतजार कर रहे थे, इसी बीच उनको दुर्घटना की खबर मिली। ज्ञानेन्द्र का कहना था कि लोग मेरी पत्नी की वीडियो बना रहे थे, अगर हॉस्पिटल ले जाते तो बच सकती थी जान।

बहन से नहीं मिल सका भाई
प्रेम किशोर (24) पुत्र संतोष शर्मा, थाना नारखी फिरोजाबाद, परिवार में शादी का बुलावा देने के लिए शनिवार को अपनी बहन से मिलने के लिए कीठम के गांव सींगना जा रहा था। रास्ते में दुर्घटना के कारण मौत हो गई। जब बहन को इसकी जानकारी हुई तो वो अचेत हो गई। होश आने पर अपने भाई को यादकर फूट-फूट कर रोने लगी।

दादी के साथ चला गया लड़ला
रेखा शर्मा (50) पत्नी भोजेन्द्र शर्मा, सेक्टर पांच आवास-विकास अपने नाती अर्थव शर्मा (09) पुत्र योगेन्द्र शर्मा को यमुनापार स्थित एक स्कूल से लेकर घर लोट रहीं थी, तभी गुरु का ताल के पास तेज स्पीड से हाईवे से गुजर रहे कंटेनर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।


सिर से उठा पिता का साया
बच्चू (55) पुत्र भगवान सिंह निवासी बाबरपुर थाना सिकंदरा की ऑटो में मौत हो गई। बेटे ने बताया कि उसके पिता निजी कार्य से निकले थे दोपहर को वापस घर लौट रहे थे। सुबह घर जल्दी आने की कहकर गए थे।

अब कौन बनेगा बुढ़ापे का सहारा
सुनील (35) पुत्र कालीचरन निवासी ताल सैमरी ताजगंज की हादसे में मौत हो गई। जब इसकी खबर मृतक युवक के माता-पिता को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। बेटे की दर्दनाक मौत को देख फूट-फूटकर रोने लगे। जहां पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। पिता कालीचरन ने बताया कि बेटा सिकंदरा जाने की कहकर घर से निकला था।


नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक दुर्घटना हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत मौके पर जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हुई है।
सूरज राय, डीसीपी सिटी जोन


ऑटो रिक्शा सवारियों को लेकर भगवान टॉकीज की तरफ से सिकंदरा की तरफ जा रहा था। गुरुद्वारा गुरु का ताल के कट पर ऑटो रिक्शा के आगे एक ट्रक चल रहा था। इसी बीच पीछे से आए एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो रिक्शा दोनों ट्रकों के बीच में फंस गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
-भानु चंद्र गोस्वामी, डीएम