आगरा: डॉ। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों में मानकानुसार शिक्षकों के अनुमोदन के लिए 31 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। 25 अगस्त तक कालेज संबद्धता से संबंधित पत्रावली जमा नहीं की तो संबद्धता ात्म हो जाएगी।

कुलसचिव द्वारा जारी पत्र में कालेजों को निर्देशित किया गया है कि कालेज ने समय-समय पर विश्वविद्यालय से शिक्षक अनुमोदन के लिए विषय विशेषज्ञ प्राप्त किए, लेकिन शिक्षक अनुमोदन प्रक्रिया पूरी नहीं की। अनुमोदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 अगस्त तक कालेजों को पत्रावली जमा करानी है। इसके अलावा 25 अगस्त तक कालेज संबद्धता से संबंधित सभी मानक एवं संबद्धता पत्र में चिन्हित कमियों को पूरा करते हुए पत्रावली जमा करानी है। जो कालेज यह पत्रावलियां जमा नहीं कराएंगे, उन्हें अगले सत्र के लिए संबद्धता नहीं दी जाएगी।