आगरा(ब्यूरो)। Agra News: एक ताजा मामला थाना शाहगंज का है, इसमें पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है, लेकिन आरोपी छोटू मेवाती फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

षडय़ंत्र के तहत फंसाया
थाना शाहगंज के पृथ्वी नाथ चौकी क्षेत्र का है। परिजनों का आरोप है कि छोटू मेवाती नाम के युवक ने उनके नाबालिग बेटी को अपना धर्म छिपाकर अपने जाल में फंसा लिया। युवक थाना शाहगंज क्षेत्र में मेवाती गली में रहता है। 20 अगस्त को तड़के से किशोरी घर से लापता हो गई। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को षडय़ंत्र के तहत फंसाया गया है। आसपास के लोगों नेे भी इसकी पुष्टी की है।

सीसीटीवी में नजर आया छोटू मेवाती
परिजनों ने बताया कि उसकी उम्र 17 साल है। बेटी के बारे में घर के आसपास के लोगों को तथा रिश्तेदारी में पूछताछ की तो उसका कहीं पता नहीं चला। घर के पास जब सीसीटीवी चैक किया तो उसमें आरोपी छोटू मेवाती घर की तरफ आता दिख रहा है। परिजनों को शक है कि आरोपी छोटू मेवाती उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

घर से जेवरात और नकदी भी गायब
किशोरी के परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि उनके घर के जेवरात और करीब 5 नकदी भी चोरी हुई है। पुलिस ने किशोरी को दबिश के बाद बरामद कर लिया है लेकिन परिजनों का कहना है कि उसके पास से जेवर गायब हैं, जो किशोरी अपने साथ ले गई थी। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस उसके संबंधियों से पूछताछ कर दबिश दे रही हैं।

छोटू से राहुल नाम की बनाई आईडी
छोटू मेवाती ने फेसबुक पर राहुल नाम से फर्जी आईडी भी बना रखी है, इससे हिंदू लड़कियों को लव-जिहाद में फंसा सके। मामले थाना शाहगंज पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी राहुल उर्फ छोटू मेवाती के खिलाफ धारा 363 , 366 के तहत केस दर्ज कर लिया और उसकी तलाश की जा रही है।

माता-पिता को पिलाई बेहोशी की दवा
परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की छोटू मेवाती की बातों में आकर इस तरह फंस गई कि उसने अपने माता-पिता को बेहोशी की दवा पिला दी। छोटू मेवाती एक साथी के साथ लड़की को बेहोशी की दवा देने आया था। ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

अराजक है छोटू मेवाती
ब्रजक्षेत्र युवा मोर्चा के मंत्री गौरव रजावत का कहना है कि छोटू मेवाती अराजकतत्व है। थाना शाहगंज क्षेत्र में कॉकस काम करता है। आरोपी के खिलाफ थाना शाहगंज में दो मामले पहले से दर्ज हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर छोटू मेवाती जैसे कई लोगों ने नाम बदलकर फेक आईडी तैयार करते हैं।

शाहगंज क्षेत्र में लव जिहाद के मामलेे
-27 जुलाई,2023 को शाहगंज थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया, जिसमें किशोरी को नाम बदलकर फंसाया गया था।

-12 नवंबर, 2021
थाना शाहगंज क्षेत्र के चिल्ली पाड़ा में युवती की मौत के बाद ये खुलासा हुआ, युवती स्कूल पढ़ाने जाती थी, कोर्ट मैरिज के बाद फहीम और युवती के बीच मनमुटाव हो गया।


27 फरवरी, 2021
थाना शाहगंज क्षेत्र में एक युवती को अगवा कर लव जिहाद का शिकार बनाया, आरोपी सलमान ने 28 दिन तक पांच राज्यों में शरण ली थी।

6 अगस्त, 2023
थाना शाहगंज क्षेत्र में फेसबुक पर शिवम नाम से आईडी बनाई थी, इस मामले में हिंदूवादियों आरोपी की गिरफ्तारी को प्रदर्शन भी किया था।


एक युवक ने नाम बदलकर नाबालिग को अपने जाल फंसाया था, इसके बाद उसे बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया। किशोरी को बरामद कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रहीं हैं।
भानू प्रताप सिंह, प्रभारी शाहगंज