एसएसपी और एसपी पूर्वी समेत पूरी टीम की पीठ थपथपाई

केस की विवेचना पर भी टी पार्टी देकर विचार विमर्श

आगरा। शमसाबाद में सर्राफ दंपती की हत्या और पांच करोड़ की लूट का पर्दाफाश हो गया। घटना से अधिक इसमें हुई सौ फीसद बरामदगी की चर्चा का विषय बनी हुई है। आइजी ए सतीश गणेश ने रविवार को एसएसपी बबलू कुमार और पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर पीठ थपथपाई।

शमसाबाद में सर्राफ मुकलेश गुप्ता और उनकी पत्‍‌नी की हत्या करके बदमाशों ने करीब पांच करोड़ का माल लूटा था। पुलिस ने इसमें से 11 किग्रा सोना,25 किग्रा चांदी और 13 लाख रुपये बरामद कर सौ फीसद बरामदगी कर रिकार्ड बनाया है। आइजी ए सतीश गणेश ने रविवार शाम को इसका पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को बुलाया था। एसएसपी बबलू कुमार और एसपी पूर्वी पूरी टीम को लेकर पहुंचे। आइजी ने पहले टी पार्टी देकर केस की विवेचना को लेकर निर्देश दिए। इसके बाद सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया। आइजी ए सतीश गणेश ने कहा कि इस घटना को वर्कआउट करने में बेहतर टीम वर्क देखने को मिला। इसी तरह के टीम वर्क की आज जरूरत है। आइजी से प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में एसएसपी बबलू कुमार, एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार, सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार, इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर कमलेश सिंह, एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, एसओ शमसाबाद अरविंद कुमार निर्वाल समेत अन्य शामिल रहे।