आगरा: आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को लोहामंडी वार्ड में दो और शाहगंज में एक अवैध निर्माण को सील कर दिया। नक्शा के विपरीत या फिर बिना नक्शा के भवनों का निर्माण हुआ था। पिछले दिनों इसकी शिकायत उपाध्यक्ष डॉ। राजेंद्र पैंसिया से हुई थी। उपाध्यक्ष के आदेश पर टीम ने कार्रवाई की।

एडीए अधिकारी रहे मौजूद

लोहामंडी वार्ड स्थित भूखंड संया 15, खसरा नंबर 95 कारगिल पेट्रोल पंप के ठीक सामने है। राम सिंह कुशवाहा द्वारा दो मंजिला भवन बना लिया गया था। इसी तरह से सुधीर कुमार ने नक्शे के विपरीत तीन मंजिला भवन बना लिया। इन दोनों भवनों को सील कर दिया गया। वहीं शाहगंज वार्ड स्थित फतेहपुरसीकरी रोड, टाटा गेट के सामने पेट्रोल पंप है। यह विजय सेठी का है। नक्शे के विपरीत एक कमरा का निर्माण कर लिया गया। एडीए टीम ने कमरे को सील कर दिया। टीम में सहायक अभियंता एके सिंह, अवर अभियंता केके सारावगी, राजकपूर, सत्येंद्र सोलंकी शामिल रहे।

स्थगित हुआ बढ़ा हुआ मरमत चार्ज

एडीए ने एडीए हाइट्स में दो माह के लिए बढ़ा हुआ मरमत चार्ज स्थगित कर दिया है। यह निर्णय गुरुवार दोपहर सर्किट हाउस में राज्य मंत्री डॉ। जीएस धर्मेश, सांसद एसपी सिंह बघेल की बैठक में लिया गया। एडीए ने पिछले माह एक रुपए से 2.32 रुपए प्रति वर्ग मीटर मरमत चार्ज कर दिया था। अब इसे डेढ़ रुपए कर दिया गया है। एडीए हाइट्स के निवासी निखिल ¨सघल, अभिषेक शर्मा ने बताया कि एडीए अफसरों ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। एडीए उपाध्यक्ष डॉ। राजेंद्र पैंसिया सहित अन्य मौजूद थे।