आगरा(ब्यूरो)। अबुल उल्लाह दरगाह के सामने हाईवे पर रोडवेज बसों पर दिनभर बसों का जमघट रहता है। मेन लेन पर ही बस खड़ी रहती हैं। भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर ढलान पर गाडिय़ों की स्पीड अधिक होती है, उसी लेन पर ये रोडवेज बस खड़ी रहती हैं। ऐसे में कई बार हादसे हो जाते हैं।

अन्य जगहों पर भी समस्या
भगवान टॉकीज फ्लाईओवर के पास ही सिर्फ अवैध बस अड्डे नहीं है, बल्कि वाटरवक्र्स और रामबाग पर भी इस तरह अवैध बस अड्डों पर बसों का जमघट रहता है। इससे चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

यहां बना रहता है अवैध बस अड्डा
- सिकंदरा
- भगवान टॉकीज
- रामबाग
- वाटरवक्र्स
- आईएसबीटी के सामने हाईवे पर


भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर तो हाईवे की दो लेन तक पर बस खड़ी रहती हैं। हाईवे पर पीछे से आने वाले वाहनों की स्पीड काफी रहती है। ऐेसे में इस तरह हाईवे पर वाहन खड़े करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। पिछले काफी समय ये यही स्थिति है।
मुरारीलाल गोयल

आईएसबीटी का परिसर इतना बड़ा है। बावजूद इसके हाईवे पर बस खड़ी रहती हैं। इससे रोज जाम के हालात बन जाते हैं। कई बार हादसे भी हुए हैं। बावजूद इसके इन बसों को हाईवे पर खड़े होने पर रोक नहीं लग सकी है।
दीपक शर्मा

जब बस अड्डे हैं, तो बस हाईवे और सड़क से क्यों सवारी बैठाती हैं? इसको लेकर कोई भी विभाग ध्यान नहीं देता। बल्कि इस ओर सख्त निर्देश देने की जरूरत है। रोडवेज बसों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अमृता तोमर


हाईवे और सड़कों पर बसों के अवैध स्टॉपेज को लेकर कार्रवाई की गई है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
मयंक तिवारी, सीओ, ट्रैफिक