-खुलेआम जहरीली शराब की सप्लाई तस्करी करते हैं मौत के सौदागर

-यहां भी जहरीली शराब के सेवन से हो चुकी है दर्जन भर लोगों की मौत

-अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत के बाद भी नहीं जागा आबकारी विभाग

आगरा। हाल ही में अलीगढ़ में जहरीली शराब से 15 लोगों की मौत हुई है। आगरा भी जहरीली शराब की तस्करी में पीछे नहीं हैं। यहां पर भी जहरीली शराब के तस्कर एक्टिव हैं। आबकारी विभाग और पुलिस की नाक के नीचे यहां पर अवैध शराब की तस्करी खूब फल फूल रही है।

जिले में अवैध शराब की तस्करी और जहरीली शराब के मामलों पर एक नजर

- 8 मई 2016 को जगदीशपुरा थाने में बड़े पैमाने पर जमा तस्करी की शराब को नष्ट किया गया। इसमें 3069 देशी शराब की बोतलें व 7102 अंग्रेजी शराब की बोतलें थीं। पिछले कुछ वर्षो में पुलिस ने 113 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

- 8 जून 2016 को छत्ता पुलिस ने 410 पेटी शराब पकड़ी शातिरों ने किराए पर गोदाम बना रखा था।

- 9 जवनरी 2017 को जगदीशपुरा में शराब पकड़ी

- 13 जनवरी 2017 को खंदौली में व्यापक पैमाने पर शराब पकड़ी गईं।

- 15 जनवरी 2017 को न्यू आगरा में शराब पकड़ी

- 1 फरवरी 2017 को को सिंकदरा में शराब पकड़ी गईं।

- 7 फरवरी 2017 को ताजगंज व एत्माद्दौला में शराब पकड़ी गई।

29 मार्च 2018 को सदर में पुलिस ने पकड़ी 415 बोतल 78 पाउआ और सेना के होलोग्राम

-- 23 सितम्बर 2019 को न्यू आगरा पुलिस ने एम्बूलेंस से अवैध तस्करी की शराब पकड़ी

- 10 फरवरी 2019 में अछनेरा पुलिस ने गांव मोगर्रा सिगारपुर में एक हजार ली। कच्ची लहन और शराब बरामद की।

अब तक जा चुकी है कई लोगों की जान

-विगत वर्षो में शमशाबाद के गांव इसौली में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

-गढ़ी खांडेराव में जहरीली शराब के सेवन में दो लोगों की मौत हो गई।

-विगत वर्ष खंदौली में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।

-वर्ष 2013 में एत्माद्दौला के सुशील नगर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी।

-वर्ष 2015 में शमशाबाद के गांव गढ़ी खाड़ेराव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई।

-इसौली गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई।

-वर्ष 2017 में खंदौली के लालगढ़ी में शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

-30 जनवरी 2017 को एत्मादपुर के गांव नया बांस और गढ़ी गज्जू में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई।

ये है जिले में जहरीली शराब बनाने और अवैध तस्करी के ठिकाने

जिले में अवैध तस्करी के ठिकानों में ग्वालियर हाईवे से सटे गांव भाहई, हकीमपुरा, सलेमाबाद, कुठावली, सलेमाबाद, सैंया का लहचोरा, फतेहाबाद का निबोहरा, डौकी, फतेहपुरसीकरी, कोरई, शमशाबाद बीकापुर, गुतिला, इरादतनगर, बाह का विष्णुपुरा, मोगर्रा, दूरा, इसौली, गढ़ी खांडेराव, गढ़ी जहान सिंह, कागारोल

ये हुई अब तक कार्रवाई

वर्ष 2020

- अवैध शराब निकालने में 3 मामले दर्ज किए गए:

- कुल 33 बल्क ली। शराब बरामद की गई।

- शराब की तस्करी के 14 मामले पकड़े गए।

- कुल 168 बल्क ली। शराब बरामद की गई।

अप्रैल 2019 से 2020 तक

- अवैध शराब निकालने के 45 मामले दर्ज किए गए।

- कुल 708 बल्क ली। शराब बरामद की गई।

- 174 मामले अवैध तस्करी के पकड़े गए।

- कुल 5379 बल्क ली। शराब बरामद की गई।

- कुल 28 इंटरस्टेट तस्करी के मामले

- कुल 47952 बल्क ली। शराब बरामद की गई।

वित्तीय वर्ष 2019

- कुल 26 मामले अवैध शराब निकालने के दर्ज किए गए।

- कुल 383 बल्क ली। शराब बरामद की गई।

- कुल 128 मामले दर्ज किए गए जिले में अवैध तस्करी के

- कुल 1520 बल्क ली। शराब बरामद की गई।

- कुल 58 मामले दर्ज किए गए इंटरस्टेट अवैध तस्करी के

- कुल 14165 बल्क ली। तस्करी की शराब बरामद की गई।

जिले में 13 टीमें बनाई गई है। इसमें पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें संयुक्त रुप से दुकानों की चेकिंग कर रही हैं। कहीं कोई गड़बड़ी मिलती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तस्करों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

नीरेश पालिया जिला आबकारी अधिकारी