- मलपुरा क्षेत्र की घटना, पिता ने तीन लोगों के खिलाफ लिखाया मुकदमा

- मजिस्ट्रेट के सामने पीडि़ता ने दिए मृत्यु पूर्व बयान, दो आरोपी गिरफ्तार

आगरा: शोहदों की फब्तियों से तंग युवती ने गुरुवार रात तेजाब पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। शुक्रवार सुबह उसकी सांसें थम गईं। शोहदे समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

युवक करता था परेशान

मामला मलपुरा क्षेत्र के एक गांव का है। 19 वर्षीय युवती करीब छह माह से लोहामंडी से आकर गांव में परिजन के साथ रह रही थी। वह कक्षा 12वीं में पढ़ती थी। उसे पास में ही रहने वाला टीटू परेशान करता था। उसके पिता चंद्रभान और दोस्त विजय भी छींटाकशी करते थे। युवती के परिजनों ने विरोध किया, लेकिन आरोपियों पर कोई असर नहीं हुआ। उनकी हरकतों से परेशान हो युवती ने गुरूवार शाम सात बजे घर में रखा तेजाब पी लिया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। गंभीर हालत देख उसे एसएन इमरजेंसी रेफर कर दिया गया। सीओ अछनेरा महेश कुमार इमरजेंसी पहुंच गए। पीडि़ता के पिता की तहरीर पर मलपुरा थाने में टीटू, चंद्रभान और विजय के खिलाफ खुदकुशी को दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। रात में ही पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए। महिला पुलिसकर्मियों ने भी उसके बयान की वीडियो रिकार्डिंग की। इसमें पीडि़ता का कहना था कि वह फब्तियों से परेशान हो गई थी, इस कारण तेजाब पी लिया। एसएसपी मुनिराज का कहना है कि मुकदमे में नामजद चंद्रभान और विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी टीटू की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।