आगरा(ब्यूरो)। इससे हत्यारों के दुस्साहस का आंकलन किया जा सकता है। उसकी पहचान छुपाने की कोशिश की गई, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। छात्र की हत्या के बाद गांव में शोक लहर फैल गई, वहीं परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कॉलेज जाते समय किया अपहरण
घटनाक्रम के अनुसार सीकरी के गांव चार हिस्सा निवासी लवकुश, उम्र 20 वर्ष बीए का छात्र है। लवकुश के पिता रामप्रसाद लोधी पेशे से किसान हैं। गुरुवार को सुबह लवकुश रघुनाथ महाविद्यालय के लिए पढ़ाई के लिए निकला था कि रास्ते में बाइक सवारों ने उसका अपहरण कर लिया। इससे पहले की राहगीर कुछ समझ पाते वे लवकुश को अपने साथ ले गए।


छात्र को मुक्त करने के मांगे 10 लाख
छात्र लवकुश के अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती मांगी थी, अपहर्ताओं ने छात्र के मोबाइल नंबर से ही कॉल किया था। इसके साथ ही परिजनों को हिदायत भी दी कि अगर, उनके द्वारा इस संबंध में पुलिस को कोई भी जानकरी दी तो वे छात्र को मौत के घाट उतार देंगे। इतना बोलने के बाद फोन को काट दिया।

पुलिस को देख बौखलाए अपहर्ता
लवकु श के अपहरण की खबर सुनकर परिवार में अफरा-तफरी मच गई। वे लवकुश के फोन पर कॉल ट्राय करने लगे, इसी बीच पुलिस ने भी उस नंबर को ट्रैस करना शुरू कर दिया और उसकी लोकेशन को पता करने लगे। इसकी भनक किसी तरह अपहर्ताओं को हो गई, इस पर बौखलाते हुए छात्र को मौत के घाट उतार दिया गया।


छात्र को तेजाब से जिंदा जलाया
तेजाब से जिंदा जलाकर छात्र की दिनदहाड़े हत्या की खबर क्षेत्र में फैल गई। फिरौती की रकम नहीं देने पर छात्र को बोरा में बंद कर दिया। तेजाब से दिनदहाड़े कॉलेज के पास जिंदा जला दिया, इससे छात्र की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शरीर पर मिले चोट के निशान
मोबाइल की लोकेशन के आधार पर नीलम इंजीनियरिंग कॉलेज के पास जला हुआ शव बरामद किया गया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त लवकुश के रूप में की। बताया कि शव को बोरे में भरकर तेजाब से जलाया गया है। शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।


छात्र की हत्या के मामले में अभी दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शव को जांच के लिए भेजा गया है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बलवान सिंंह, थाना प्रभारी