- राजनैतिक मुसलमान ही कर रहे मंदिर का विरोध

- उन्नाव से भाजपा सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी का बयान

वृंदावन:: उन्नाव से भाजपा सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी ने कहा है कि ¨हदुस्तानी मुसलमान भी चाहते हैं कि अयोध्या में राममंदिर बने। मंदिर का विरोध सिर्फ राजनैतिक मुसलमान कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि हर मुसलमान खराब नहीं है।

सांसद साक्षी गुरुवार शाम को स्थानीय संतकॉलोनी स्थित आश्रम पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। कहा कि गुना में पिछले दिनों हुए सम्मेलन में छह लाख मुसलमानों के हस्ताक्षर वाला पत्र आया था, इसमें अयोध्या में मंदिर बनने की बात कही गई थी। ये इस बात का सबूत था कि मुसलमान भी मंदिर के पक्ष में है। जो लोग विरोध कर रहे हैं वे राजनैतिक मुसलमान हैं। आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता। बगदाद में आतंकियों के हमले में मुसलमान ही मारे गए हैं। इससे जाहिर है कि आतंकवाद और मुसलमान अलग-अलग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में आतंक के समर्थन और खिलाफत करने वालों को अलग-अलग कर दिया है। इस्लाम आतंकवाद नहीं सिखाता। हर मुसलमान खराब नहीं होता। कुछ अलगाववादी ही आतंक फैला रहे हैँ। सांसद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मंदिर निर्माण हमेशा ही भाजपा के एजेंडे में रहा है।