आगरा: तीसरी लहर से बचाव के लिए जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। साथ ही 40 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू तैयार किया गया है। मगर, उपकरण नहीं आने से काम अधूरे है, मंगलवार को नोडल अधिकारी अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अलीगढ़ डॉ। एसके। उपाध्याय ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। सात दिन में काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं.अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अलीगढ़ डॉ। एसके। उपाध्याय ने जिला अस्पताल में बन रहे आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। यहां अभी उपकरण नहीं आए हैं, इस पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि सात दिन में काम पूरा करा दिया जाए। वहीं, पीकू में आक्सीजन पाइप लाइन की फि¨टग पूरी नहीं हुई है। प्रमुख अधीक्षक डॉ। अशोक अग्रवाल को पीकू का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।

यहां स्थापित हो रहे आक्सीजन प्लांट

एसएन मेडिकल कालेज तीन प्लांट

जिला अस्पताल

लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय

सीएचसी खंदौली

सीएचसी बरौली अहीर

सीएचसी सैंया

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय