आगरा(ब्यूरो)। सोमवार को सुबह, शाम और रात को कई बार रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। इससे मौसम में बदलाव देखने को मिला। इसके साथ ही ठंडी हवाएं भी चलीं। सोमवार सुबह 8:30 बजे से मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में 2.3 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई। बूंदाबांदी का असर मंगलवार को देखने को मिला। सुबह धुंध की चादर में शहर लिपटा रहा और बादल छाए रहे। दिनभर सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी चली। मैक्सिमम टेम्प्रेचर में गिरावट आई। यह सामान्य तापमान से कम रहा। न्यूनतम तापमान, सामान्य तापमान से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार सुबह आसमान साफ रहेगा। दोपहर बाद या शाम को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। 30 नवंबर से दो दिसंबर तक सुबह के समय धुंध के साथ कोहरा छा सकता है। दिन में आसमान साफ रहेगा। तीन व चार दिसंबर को धुंध या कोहरा छाएगा।

मैक्सिमम टेम्प्रेचर
24.8 डिग्री सेल्सियस

मिनिमम टेम्प्रेचर
16.5 डिग्री सेल्सियस

बूंदाबांदी से सुधरी हवा, मंगलवार को संतोषजनक स्थिति में रही वायु गुणवत्ता
आगरा। शहर में सोमवार को हुई बूंदाबांदी ने प्रदूषण के दाग धो दिए हैं। मंगलवार को वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में दर्ज की गई। संजय प्लेस में जरूर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) थोड़ा प्रदूषित स्थिति में रहा। यहां हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों और कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा शहर में लगे छह ऑटोमेटिक मॉनिटङ्क्षरग स्टेशनों पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर में मंगलवार को एक्यूआई 80 दर्ज किया गया। यह सोमवार के एक्यूआई 120 से कम था। मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कॉलोनी, शास्त्रीपुरम, रोहता व शाहजहां गार्डन में वायु गुणवत्ता संतोषजनक और संजय प्लेस में थोड़ा प्रदूषित स्थिति में रही। संजय प्लेस में हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की पांच गुणा और कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर का 24 गुणा दर्ज की गई। संजय प्लेस में इस स्थिति की मुख्य वजह यहां वाहनों का अधिक आवागमन और यहां लगने वाला जाम है।

मॉनिटङ्क्षरग स्टेशनों पर स्थिति (अधिकतम मात्रा)
सूक्ष्म कण, अति सूक्ष्म कण, कार्बन मोनोऑक्साइड
संजय प्लेस, 298, 153, 96
मनोहरपुर दयालबाग, 93, 122, 18
सेक्टर तीन-बी आवास विकास कॉलोनी, 77, 112, 12
शास्त्रीपुरम, 192, 156, 14
रोहता, 81, 86, 16
शाहजहां गार्डन, 82, 105, 16