- पहले दिन एक केंद्र पर 190 देंगे परीक्षा

- बीआर्क में प्रवेश के लिए होगी परीक्षा

आगरा: इंजीनिय¨रग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मंगलवार से लेकर 26 फरवरी तक चलेगी। जेईई मेंस को नेशनल टे¨स्टग एजेंसी (एनटीए) दो पालियों में कराएगा, जिसमें करीब पांच हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। पहले दिन बीआर्क में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी।

ये बनाए गए केंद्र

एनटीए कोआर्डिनेटर एसएस मिश्रा ने बताया कि जेईई मेंस के लिए जिले में तेहरा स्थित ईओएन डिजिटल जोन (आईडीजेड), कुबेरपुर स्थित देव टेक्निकल कैंपस, सिकंदरा स्थित डीईपीजी कॉलेज और इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित आरकेजीएम इंस्टीट्यूट समेत चार केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन बैचलर आफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) में प्रवेश के लिए एक ही पाली में सिकंदरा स्थित डीईपीजी कालेज सिकंदरा केंद्र पर परीक्षा होगी, जिसमें 190 विद्यार्थी शामिल होंगे।

बीई-बीटेक में बढ़ेगी संख्या

24 से 26 फरवरी तक बैचलर आफ इंजीनिय¨रग (बीई) और बैचलर आफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। दोनों पालियों में रोजाना करीब 1400 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। 23 से 26 फरवरी तक चलने वाली जेईई मेंस में करीब पांच हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।

यह बरतें सावधानी

केंद्र पर ओरिजनल आईडी दिखानी होगी। कोविड से बचाव के नियमों का पालन करना होगा। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली तीसरे पहर तीन से छह बजे तक चलेगी। विद्यार्थियों को छह रफ शीट दी जाएंगी, जिस पर विद्यार्थियों को रोल नंबर व नाम लिखना होगा.परीक्षा खत्म होने पर उसे पर्यवेक्षक को लौटाना होगा।