- सोमवार शाम तक महज 25 पाइप ही बिछ सके, नगरायुक्त ने तेजी से काम कराने के दिए आदेश

आगरा : जीवनी मंडी-वाटरव‌र्क्स रोड अब दस अक्टूबर तक बंद रहेगा।

पहले यह रोड तीस सितंबर तक बंद था लेकिन अभी तक पानी की लाइन नहीं बिछ सकी है। एक के बाद एक दस सीवर, पानी की पाइप लाइन और बिजली की केबिल निकल आई हैं। इसके चलते आगरा स्मार्ट सिटी प्रशासन ने ट्रैफिक विभाग से दस दिनों की मोहलत मांगी थी। पिछले दिनों नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने 1200 एमएम की लाइन के प्रगति की समीक्षा की। 450 में अब तक 25 पाइप ही बिछ सके हैं।

स्मार्ट सिटी पेयजल योजना एक नजर में

- स्मार्ट सिटी के तहत ताजगंज क्षेत्र में जलापूíत होगी।

- प्रोजेक्ट की कुल लागत 143 करोड़ रुपये है।

- जून 2019 में प्रोजेक्ट शुरू हुआ, अंतिम तारीख अगस्त 2021 है।

- कुल 89 किमी लंबी पानी की लाइन बिछाई जाएगी।

- साढ़े पांच किमी पाइप लाइन 1200 एमएम की होगी।

- फीडर लाइन पाइप लाइन की लंबाई साढ़े 15 किमी होगी। यह लाइन 200 से 300 एमएम की होगी। ताजगंज क्षेत्र में अब तक पांच किमी की लाइन बिछ चुकी है।

- 110 एमएम की वितरण लाइन की कुल लंबाई 66 किमी है। अब तक 35 किमी की लाइन बिछ चुकी है।