फतेहाबाद। कस्बा फतेहाबाद के मोहल्ला रामनगर बाग कॉलोनी निवासी पंकज पुत्र शिशुपाल पोद्दार रविवार सुबह लगभग साढे़ आठ बजे घर से अपनी बाइक से गांव स्याहीपुरा थाना बसई अरेला पर अपनी दुकान जहारपीर ज्वेलर्स पर रवाना हुआ था। फतेहाबाद-बाह मार्ग पर बाबा की तिवरिया से लगभग आधा आगे निकले तभी पीछे से एक बाइक संख्या यूपी83 डी 8075 पर तीन सवार बदमाशों ने पंकज की बाइक की बराबर में आकर लात मार दी, जिससे पंकज की बाइक सड़क पर गिर पड़ी। पंकज पर तमंचा की बट का प्रहार गर्दन के पास कर दिया, जिससे वह सड़क पर दोबारा गिर पड़ा। तभी बदमाशों ने पंकज की बाइक की डिग्गी से सोने के आभूषण तथा बीस हजार रुपये नगद लूट कर वापस फतेहाबाद की तरफभाग गए। पीडि़त के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा पीडि़त को ढांढस बंधाया। पीडि़त ने 112 नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन कॉल नहीं लगने पर ने थाना फतेहाबाद में घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक क्राइम आगरा राजेश कुमार सोनकर, सीओ प्रभात कुमार, प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पीडि़त को साथ घटना की जानकारी ली गई। पीडि़त ने थाना फतेहाबाद में लूट की घटना का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

रविवार सुबह एक सराफा व्यवसायी के साथ लूट की होने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीडि़त द्वारा तहरीर दे दी गई है। अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। जांच की जाएगी जो भी मामला प्रकाश में आएगा। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

राजेश कुमार सोनकर, पुलिस अधीक्षक क्राइम आगरा