आगरा। मनीष करम चंदानी ने बताया कि सौभाग्यवती भव: यह शब्द आपने अब तक आपने किसी बुजुर्ग या बड़े के मुख से महिलाओं को आशीर्वाद देते हुए सुने होंगे। लेकिन इस बार साड़ी में लेस पर जगह सौभाग्यवती भव: लिखी हुई साड़ी ट्ऱेड कर रही है। इसके अलावा स्क्विेंस वर्क की स्टार वर्क और नेट पर कड़ाई का काम भी महिलाओं को खूब पसंद आ रही है। यह साडिय़ां बाजार में 800 से शुरू होकर पांच हजार तक की कीमत में आ रही हैं। इसके लिए महिलाओं को सिफॉन साड़ी पर लाइट वर्क भी खूब पसंद आ रहा है। हालांकि बाजार में राजपुतानी पोशाक घांघरा चोली, जयुपरी प्रिंट, टाइ एनडाई वर्क, पिं्रटेड साड़ी पर स्क्विेंस वर्क भी खूब भा रहा है।

हैवी ज्वेलरी का ट्रेंड बदल चुका है
कॉस्मेटिक विक्रेता अजय चौहान ने ब ताया कि अब हैवी ज्वेलरी का ट्रेंड बदल चुका है। बाजार में आई मैट और लाइट कलर बेस्ड ज्वैलरी ज्यादा पसंद आ रही है। इसमें चोकर स्टाइल में आ रहे लाइट नेकलस और हैवी इयररिंग अधिक पसंद आ रहे हैं। इसके लिए अलावा टॉप टगल वाली राउंड रिंग भी महिलाओं के मन को खूब भा रही हैं। बाजार में यह 50 रुपए से शुरू होकर दो हजार रुपए तक के आ रहे हैं।

यह रहेगा शुभ मुहुर्त
करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए 13 अक्टूबर को रखना होगा। यह व्रत 12 अक्टूबर की रात और 13 अक्टूबर की सुबह में 1:59 मिनट से शुरू होगा जोकि 14 अक्टूबर की सुबह 3:15 मिनट तक रहेगा। बात करें शुभ मुहूर्त की 13 अक्टूबर सुबह 11.15 मिनट से 12 :07 बजे तक अभिजीत बेला है। इसमें पूजा करना और कहानी सुनना अति शुभ माना जाता है। इसके अलावा शाम को 4.08 बजे से 5:50 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा। यह अमृत काल है।
- कौशल किशोर महाराज, कथावाचक व ज्योतिषाचार्य, वृंदावन


बाजार में मिट्टी और खांड के करवे की मांग
करवाचौथ में रात कहानी सुनने और पूजन के बाद महिलाएं मिट्टी और खांड के करवे से चांद का दीदार कर अघ्र्य देती हैं। बाजार में खांड का करवा 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक का और मिट्टी का करवा 10 से 15 रुपए तक मिल रहा है।
राहुल जैन, करवा विक्रेता, खंदारी

ब्यूटी पार्लर में चल रहे स्पेशल पैकेज
शहर और देहात के ब्यूटी पार्लर ने भी सुहागिनों को सहूलियत देने के लिए खास पैकेज तैयार किए हैं। इसमें वैक्स, फेशियल और थ्रेडिंग के अलावा हेयर स्पा, बॉडी स्पा व पॉलिशिंग के अलावा मसाज को लेकर भी पैकेज हैं। सिकदंरा पर ब्यूटी पॉर्लर संचालिका निर्मल ने बताया कि हमारे में सबसे छोटा पैकेज 500 रुपए से स्टार्ट है और अधिकतम पांच हजार तक का है। सबके बजट को ध्यान में रखते हुए पैकेज तैयार किए गए हैं।

डेकोरेटेड थाली और छलनी की डिमांड
बाजार में डेकोरेट किए गए करवे के अलावा पूजा की थाली, लोटा और छन्नी भी खूब बिक रही है। इसको महिलाएं अलग-अलग भी ले रही हैं और पूरे पैकेज में भी ले रही हैं। इसमें सिंपली डेकोरेट की गई थाली और छन्नी 350 रुपए और फोटो व नाम वाली स्पेशल डिमांड पर तैयार की गई 700 रुपए से 900 रुपए तक के आ रहे हैं।