10 फरवरी को सीईसी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की रिपोर्ट

- कास्टिंग यार्ड के लिए निजी जमीन की तलाश भी तेज

जेएनएन, आगरा : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) ने आगरा मेट्रो के पहले डिपो की जमीन फाइनल कर दी है। मेट्रो डिपो के लिए पीएसी से दस एकड़ जमीन लेने में सफलता मिल गई है। मेट्रो ने एडीए में अपना प्रशासनिक कार्यालय खोला है। सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद ही शहर में मेट्रो का कार्य शुरू होगा। कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय अधिकारिता समिति (सीईसी) ने दो माह पूर्व जांच की थी। सीईसी ने

मेट्रो से जुड़ी अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को 10 फरवरी को सौंपी। अब सभी की निगाहें सुप्रीमकोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि 30 किलोमीटर लंबे रूट पर पहले चरण में छह किलोमीटर का पैच तैयार होगा। इसमें तीन एलीवेटेड और तीन मेट्रो स्टेशन भूमिगत होंगे। ताज ईस्ट से जामा मस्जिद के बीच क्लीयरेंस मिलने के बाद काम शुरू होना है।

दिसंबर 2021 तक संचालन की तैयारी

कानपुर मेट्रो के साथ आगरा मेट्रो को भी दिसंबर 2021 तक चलाने की तैयारी है। फिलहाल काम शुरू न होने से हर दिन 1.25 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

----

आगरा मेट्रो के डिपो की जमीन मिल गई है। दस एकड़ जमीन डिपो के लिए ली गई है। वहीं मेट्रो का प्रशासनिक कार्यालय भी फाइनल हो गया है। अब कास्टिंग यार्ड की जमीन तलाश की जा रही है। आगरा मेट्रो का काम समय से शुरू करने का प्रयास है।

- कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी।

----

आगरा मेट्रो एक नजर में

- आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत 8379 करोड़ रुपये है।

- शहर में तीस किमी लंबा ट्रैक होगा और तीस स्टेशन होंगे।

- दोनों कॉरीडोर पर 22 स्टेशन एलीवेटेड और आठ स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे।

- आगरा मेट्रो में तीन कोच होंगे। एक की कीमत 11 करोड़ रुपये होगी।

- दोनों रूट पर तीस ट्रेनों का संचालन होगा।

- पांच मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी।

- दो मिनट में एक किमी का सफर तय होगा।

- उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रो ट्रैक व स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।

- मेट्रो में एडवांस सिक्योरिटी फीचर में दरवाजा पर डबल लॉक होगा।

- महिलाओं के लिए सीटें रिजर्व होंगी।

---

कॉरिडोर, का नाम, एलीवेटेड ट्रैक, अंडरग्राउंड ट्रैक, कुल दूरी

सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट, 6.35 किमी, 7.67 किमी, 14 किमी

आगरा कैंट-कालिंदी विहार, 16 किमी, शून्य, 16 किमी