आगरा। जर्जर पाइप लाइनों के चलते आवास विकास (सेक्टर एक से 16 तक) क्षेत्र को झटका लगा। बुधवार शाम के बाद गुरुवार सुबह जलापूर्ति नहीं हो सकी। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ मुहल्ले में जल संस्थान की टीम ने टैंकरों से जलापूर्ति की।

सिकंदरा स्थित गंगाजल और एमबीबीआर प्लांट से आवास विकास क्षेत्र को जलापूर्ति होती है। बुधवार दोपहर आवास विकास सेक्टर एक में 12 इंच और सेक्टर आठ में 16 इंच की लाइन में लीकेज हो गया। इससे जलापूर्ति नहीं हो सकी। जल संस्थान की टीम ने दोनों स्थलों की लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू किया। पार्षद सुषमा जैन ने मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। जेई अनूप सूद की निगरानी में दोपहर तक काम पूरा हो सका। शाम को पूरे आवास विकास में जलापूर्ति शुरू हुई। जल संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर एक में डेढ़ मीटर और आठ में सात मीटर पाइप बदला गया। वहीं कमला नगर एफ ब्लाक में पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा हुआ। शाम को संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति हुई।