- 31 मई से आरटीओ में शुरूहो चुका है परमानेंट डीएल बनने का काम

- लगातार बढ़ रही संख्या, बुधवार को पहुंचे 123 आवेदकों ने कराया बायोमेट्रिक्स

आगरा। अनलॉक के दूसरे दिन परमानेंट डीएल के लिए 123 आवेदक बायोमेट्रिक्स कराने पहुंचे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी आवेदकों की बायोमेट्रिक्स कराई गई। वहीं दूसरी ओर लìनग डीएल बनाने का काम 1 जुलाई से शुरूहोगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें, इस बारे में परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने पत्र लिखकर आगरा समेत प्रदेश के सभी आरटीओ को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

धीरे-धीरे बढ़ रहा आवेदकों का ग्राफ

परमानेंट डीएल के लिए आवेदकों का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है। 31 मई से शुरू हुए परमानेंट डीएल बनवाने के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। पहले दिन 14 आवेदकों की बायोमेट्रिक्स हुई, फिर अनलॉक के पहले दिन 49 आवेदक पहुंचे। बुधवार को 123 आवेदकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। एआरटीओ प्रशासन अनिल कुमार ने बताया कि अभी परमानेंट डीएल ही बनाए जा रहे है। इसको लेकर कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बिना डबल मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है। थर्मल स्क्रीनिंक कराने के बाद हाथों को सेनेटाइज कर ही एंट्री दी जा रही है। सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

एक जुलाई से शुरू होंगे लìनग डीएल

एक जुलाई से आरटीओ में लìनग डीएल बनने का काम शुरूहोगा। लìनग डीएल के लिए इससे पहले बुक कराए गए 23 अप्रैल से 29 मई तक के सभी स्लॉट को निरस्त कर दिया गया है। इसमें स्थगित किए गए आवेदकों द्वारा बुक किए गए सभी स्लॉट को री-शेडयूल किए जाने के निर्देश दिए हैं। बता दें, कोविड संक्रमण को देखते हुए परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने 13 मई से लाइसेंस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था।

लìनग ड्राइविंग लाइसेंस 30 जून तक पोस्टपोंड रहेंगे

लìनग ड्राइविंग लाइसेंस 30 जून तक स्थगित रहेंगे। ऐसे आवेदक जिनके लìनग लाइसेंस के अप्वॉइंटमेंट स्लॉटों को निरस्त किया जा रहा है। उन्हें सारथी पोर्टल पर दोबारा अप्वॉइंटमेंट स्लॉट लेना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सभी सेवाएं डीएल ट्रांजेक्शन संबंधी सभी कार्य 15 जून तक स्थगित किए गए है।

ये है ड्राइविंग लाइसेंस की अप्लाई करने का तरीका

- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट https//parivahan.gov.in/sarathiservice पर जाएं।

- वेबसाइट ओपन होने के बाद स्टेट सलेक्शन करें।

- नया पेज खुलने पर लेफ्ट साइड में लìनग लाइसेंस बनवाने का ऑप्शन दिखेगा।

- यहां क्लिक कर फॉर्म को पूरा भरें।

- फॉर्म भरने के बाद स्क्रीन पर एक नंबर दिखेगा। उसे सेव करें।

- इसके बाद अपने दस्तावेज इसमें एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ आदि अपलोड करें।

- अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

- लाइसेंस के होने वाले टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करें।

- स्लॉट बुक करने के बाद आपको निर्धारित फीस का पेमेंट करना होगा।

- मोबाइल पर मैसेज आएगा उसे सेव कर लें।

- इसके बाद आरटीओ ऑफिस जाएं और टेस्ट दें।

- टेस्ट में पास होने पर 24 से 48 घंटे में ऑनलाइन लìनग लाइसेंस प्रिंट कर सकते हैं।

- वैसे इसकी वैधता 6 महीने तक होती है।

- 1 से 6 महीने के बीच इसको दोबारा अप्लाई किया जा सकता है।

- कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए फिलहाल आरटीओ में लìनग ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है।

वर्जन

परमानेंट डीएल बनाए जाने का काम चल रहा है। आज 123 बायोमेट्रिक्स कराई गईं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जा रहा है। लìनग लाइसेंस एक जुलाई से बनना शुरूहोंगे।

अनिल कुमार एआरटीओ प्रशासन