आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में परामर्श के लिए सोमवार को सुबह से ही मरीजों की लाइन लग गई। डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं, कोरोना की जांच के लिए रोजगार कार्यालय पर रोजाना लाइन लग रही है। यहां कई घंटा इंतजार के बाद नंबर आ रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में संचालित ट्राइज ओपीडी में सामान्य दिनों में करीब 200 मरीज पहुंचते हैं। मगर, रविवार की छुटटी के बाद ओपीडी खुलने से 330 मरीज पहुंचे। यहां सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीज अधिक रहे। इनकी स्क्री¨नग की गई, संदिग्ध मरीजों को कोरोना की जांच के लिए भेज दिया गया। वहीं, जिला अस्पताल की ओपीडी में पर्चा बनवाने के लिए सुबह आठ बजे से मरीज पहुंच गए। यहां 600 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचे। मरीजों को परामर्श लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। संजय काला ने बताया कि टेलीमेडिसन ओपीडी से भी मरीज परामर्श ले सकते हैं। काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे मरीजों को समस्या न हो।

खांसी की समस्या थी, कई घंटे बाद नंबर आया, डॉक्टर ने दूर से ही देखा। अपनी समस्या बताते उससे पहले पर्चा लिखकर दे दिया।

-रसीदन

आंखों से दिखाई नहीं देता है, पैरों में दर्द है। कई महीने से चक्कर लगा रहे हैं, आपरेशन नहीं हो पा रहा है। -गुच्छाराम

तीन दिन की दवा मिल रही है, वह भी पूरी नहीं दी जा रही है। दवा लेने के लिए दोबारा आना पड़ रहा है।

ओम प्रकाश

कई घंटे लाइन में लगने के बाद पर्चा बन रहा है। दवा भी बाजार की लिखी जा रही हैं। दवा 15 दिन की मिलनी चाहिए।

खलील कुरैशी