यह रहेगा मार्ग परिवर्तन
आगरा (ब्यूरो) मथुरा से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन दक्षिणी बाइपास से होकर रोहता दिगनेर मार्ग से एकता चौकी, तोरा चौकी से रमाडा कट से इनर ङ्क्षरग रोड होकर जाएंगे।
- फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे.वहीं, अलीगढ़, जलेसर(एटा) से आने वाले भारी वाहन जिन्हें फिरोजाबाद और मथुरा जाना है, वह टेढी बगिया से सौ फुटा रोड होते हुए शाहदरा चुंगी से कुबेरपुर होकर जाएंगे।
- टेढ़ी बगिया चौराहा पर यातायात का अधिक दबाव होने पर अलीगढ की ओर से आने वाले भारी वाहनों को खंदौली चौराहा से डायवर्ट करके मुड़ी चौराहा से एत्मादपुर होकर निकाला जाएगा। वहीं, जलेसर (एटा) की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मुड़ी चौराहा से डायवर्ट करके एत्मादपुर होकर भेजा जाएगा।
- फिरोजाबाद से आगरा शहर में आने वाले हल्के वाहन बजरंग पेट्रोल पंप से नुनिहाई तिराहा से एत्माद्दौला तिराहा होकर जा सकेंगे।
- आगरा से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले हल्के वाहन रामबाग चौराहा से टेढ़ी बगिया चौराहा से सौ फुटा मार्ग होकर जाएंगे।
- रामबाग चौराहे से बजरंग पेट्रोल पंप के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन दिनांक मंगलवार सुबह पांच बजे से मतगणना कार्य संपन्न होने तक प्रतिबंधित रहेगा।
- सुधा नर्सरी के सामने बैरियर पर शहर की तरफ से आने वाले मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारी, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, मतगणना अभिकर्ता व प्रत्याशी नवीन गल्ला मंडी परिसर की ओर जाने के लिए अधिकृत पास दिखाकर प्रवेश कर सकेंगे।
- झरना नाला, शाहदरा चुंगी बैरियर पर फिरोजाबाद की ओर से आने वाले मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मी, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, मतगणना अभिकर्ता व प्रत्याशी नवीन गल्ला अधिकृत पास दिखाकर नवीन गल्ला मंडी परिसर में आ सकेंगे।

-----------------------------
खेरागढ़ में यह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
- मलपुरा से खेरागढ़ की तरफ जाने वाला सभी तरह के भारी वाहन दक्षिणी बाइपास से होकर जाएंगे।
- सैंया कस्बे से खेरागढ़ की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन ग्वालियर रोड से आगरा की तरफ दक्षिणी बाइपास होकर जा सकेंगे।
- खुशियापुर सीमा सैपऊ राजस्थान की तरफ से आने वाले सभी तरह के भारी वाहन कुरसंडा मोड़ डूंगरवाला से जगनेर रोड होकर जाएंगे।
- जगनेर की तरफ से आने वाले सभी तरह के भारी वाहन दक्षिणी बाइपास होकर जा सकेंगे।
- नगला कमाल से अंदर की तरफ जाने वाले सभी के प्रकार के वाहन जगनेर रोड या कागारौल की तरफ से जाएंगे।

-----------


- 57.22 परसेंट वोटिंग हुई फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए
- 54.08 परसेंट वोटिंग हुई आगरा सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में
- 38.71 लाख मतदाता थे इस चुनाव में, 21.48 लाख मतदाताओं ने ही डाले वोट
- 20.72 लाख मतदाता थे आगरा सुरक्षित सीट पर, इसमें से 11.20 लाख ही मतदान किया
- 17.98 लाख मतदाता फतेहपुर सीकरी सीट में थे, इनमें से 10.28 लाख ने ही मताधिकार का प्रयोग किया
- 20 प्रत्याशी मैदान में हैं दोनों लोकसभा सीटों के लिए
------------------
2019 के मुकाबले कम रहा था मतदान
- 59.18 परसेंट वोटिंग हुई थी आगरा सुरक्षित सीट पर
- 60.26 परसेंट वोटिंग हुई थी फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में
------------------

आगरा लोकसभा क्षेत्र में यहां पड़े थे सबसे कम और अधिक वोट

आगरा लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। इसमें चार विधानसभा आगरा जिला और एक जलेसर शामिल है। जलेसर में सबसे अधिक 63.34 प्रतिशत मतदान हुआ था। अगर आगरा जिले की बात की जाए तो एत्मादपुर में 58.92 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं सबसे कम मतदान छावनी विधानसभा क्षेत्र में 48.02 प्रतिशत हुआ था।
---
सीकरी में यहां पड़े थे सबसे कम वोट
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। सबसे अधिक मतदान फतेहपुर सीकरी में 61.98 और सबसे कम मतदान बाह में 48.72 प्रतिशत हुआ था।

्र-----------------

- जलेसर विधानसभा क्षेत्र के डाक मत पत्रों की पहली बार गल्ला मंडी में होगी गणना
- मंडी परिसर में बनाए गए हैं कंट्रोल रूम, चार से पांच कैमरे लगाए गए हैं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पंडाल में
----------------
- 4 जून को होगी मतगणना, तैयारी पूरी
- 7 बजे सुबह सभी स्ट्रांग रूम को खोल दिया जाएगा
- 8 बजे सुबह से काउंटिंग शुरू हो जाएगी
- 700 कर्मचारी मतगणना प्रक्रिया में शामिल होंगे
- 14 टेबल पर एक साथ ईवीएम के वोट की होगी काउंटिंग
- 34 राउंड में आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट की काउंटिंग होगी
- 28 राउंड में काउंटिंग होगी फतेहपुर सीकरी सीट पर
----------------