आगरा(ब्यूरो)। पुलिस का कहना है कि अभी स्पष्ट नहीं है कि कंकाल मानव का है या किसी पशु का इसकी जांच की जा रही है। थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा चौकी अंतर्गत वायु सेना स्टेशन गेट के पास नाला सफाई का काम चल रहा था। सफाई के दौरान नाले में सिल्ट के साथ कंकाल भी निकला। कंकाल में खोपड़ी और कुछ हड्डियां थीं। कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है।

कंकाल देख काम किया बंद
नाले की सफाई कर रहे सफाईकर्मी मौके से दूर हट गए, उनका कहना था कि वे अब यहां सफाई नहीं करेंगे। लेकिन मौके पर मौजूद सुपरवाइजर ने उनको समझाकर काम को चालू कराया। बारिश को ध्यान में रख नालों की तली झाड़ सफाई की जा रही है।

जांच के बाद होगा स्पष्ट
लोगों का कहना था कि सिल्ट में केवल हड्डियां थीं। डीसीपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कंकाल मानव का है या फिर किसी पशु का। जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

कंकाल देखने को लगी भीड़
नाले में निकले कंकाल देखने को राहगीरों की भीड़ लग गई। आसपास रहने वाले इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। कोई जानवर की हड्डी तो कोई नर कंकाल बता रहा था, लेकिन पुलिस ने इस संबंध में जांच कराने की बात कहीं है।


शाहगंज थाने में नाले की सफाई में कंकाल निकला है। एयरफोर्स स्टेशन गेट के पास सफाई चल रही थी, पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
विकास कुमार, अपर आयुक्त नगर जोन