आगरा(ब्यूरो)। फर्नीचर मार्केट के राम मोहन सूद बताते हैैं कि घटिया का मार्केट कई दशकों से फर्नीचर के कारोबार के लिए जाना जाता है। यहां पर लकड़ी से लेकर प्लास्टिक और बोर्ड सभी का फर्नीचर मिल जाता है। अब दोबारा से लकड़ी का फर्नीचर का ट्रेंड लौट रहा है। लोग अब अपने घर की साज-सज्जा के लिए लकड़ी के फर्नीचर का खरीद रहे हैैं।

पितृ पक्ष में सुस्त चल रहा है बाजार
व्यापारियों ने बताया कि अभी तो पितृ पक्ष चल रहे हैैं ऐसे में अभी बाजार सुस्त पड़ा हुआ है। लेकिन नवरात्र से डिमांड बढऩा शुरू हो जाएगा। फर्नीचर कारोबारी अशोक मित्तल बताते हैैं कि दिवाली के मौके पर लोग अपने घर की साज-सज्जा के लिए सोफा, डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल आदि खरीदते हैैं। उन्होंने बताया कि पहले फोम वाले सोफे का क्रेज था। लेकिन अब फिर से लकड़ी वाले सोफे का क्रेज लौटकर आ रहा है। यह मजबूत भी रहता है और ड्यूरेबल भी है।

बाजार में उछाल आने की उम्मीद
फर्नीचर कारोबारी पंकज ने बताया कि अभी बाजार में सेल कम है लेकिन नवरात्र आते ही सेल में 20 परसेंट तक का उछाल आ जाएगा। जैसे ही दिवाली नजदीक आती जाएगी सेल बढऩे का अनुमान है। इस बार दिवाली पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। उनका मानना है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में नवरात्र, धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहार पड़ेंगे इसके बाद में सहालग सीजन आ जाएगा। ऐसे में फर्नीचर के कारोबार में अच्छी ग्राहकी से चमक-धमक लौट सकती है।

यह है टे्रंडिंग
इन दिनों एल-सोफा, डायनिंग सेट, मैट्रेस, डबल बेड, वूडन-स्टील वर्डरोब और ऑफिस फर्नीचर की जबरदस्त डिमांड है।

हर बजट के कस्टमर्स का है स्थान
घटिया के फर्नीचर मार्केट में हर वर्ग के लिए फर्नीचर अवेलेबल है। यहां पर कई दुकानों पर बजट फर्नीचर मिल जाता है तो कई दुकानों पर क्वॉलिटी और प्रीमियम फर्नीचर भी मिल जाता है। व्यापारियों ने कस्टमर्स के बजट और उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश और अट्रेक्टिव फर्नीचर सोफे, अलमारी, हैगिंग झूला, बास्केट, बेड, डाइनिंग फर्नीचर सेट, ड्रेसिंग टेबल और वेटिंग रूम फर्नीचर का मॉडर्न स्टॉक कर रखे हैं। अभी से बुकिंग आदि की इंक्वायरी आ रही है।

घटिया का बाजार दशकों पुराना है। यहां पर 100 से अधिक फर्नीचर की दुकानें हैैं। यहां पर प्रीमियम फर्नीचर से लेकर बजट फर्नीचर तक अलग-अलग दुकानें हैैं।
- राम मोहन सूद, फर्नीचर कारोबारी

पितृ पक्ष में अभी बाजार मंदा है। लेकिन नवरात्र से फर्नीचर मार्केट जोर पकडऩे लगेगा। दीवाली और शादी सीजन से विशेष उम्मीदें हैं। कस्टमर्स की अभी से इंक्वायरी के लिए कॉल आना शुरू हो गई हैैं।
- पंकज, फर्नीचर कारोबारी

लकड़ी के फर्नीचर का ट्रेंड इन दिनों हिट है। कस्टमर्स इसे ही पसंद कर रहे हैैं। लकड़ी के सोफे, बेड आदि को पसंद किया जा रहा है। यह मजबूत और ज्यादा ड्यूरेबल होते हैैं।
- अशोक कुमार मित्तल, फर्नीचर कारोबारी

कस्टमर इन बातों पर देते हैैं ध्यान
- फर्नीचर मजबूत है या नहीं
- फर्नीचर खरीदने पर कितनी साल चलेगा
- सागौन की लकड़ी का बना फर्नीचर रहता है सबसे अच्छा
- दूसरे नंबर पर शीशम की लकड़ी के फर्नीचर की है डिमांड