आगरा (ब्यूरो)। दीपावली पर घरों में खुशियां बिखेरने के लिए चांदी के लक्ष्मी-गणेश, सिक्का, कल्पवृक्ष और तुलसी का पौधा बाजार में उपलब्ध है। कोरोना के बाद आए सीजन को भुनाने के लिए ज्वैलर्स ने एक से एक चांदी के आइटम तैयार कराए हैं। चांदी महंगी होने के कारण इनका वजन जरूर घटा है। इन आइटम की पूरे देश मेें सप्लाई हो रही है। अब तक करीब 100 करोड़ के आर्डर की सप्लाई हो चुकी है।

हल्के आइटम की डिमांड
सराफा कारोबारी आनंद अग्रवाल बताते हैं, 30 सितंबर 2021 को प्रति किलो चांदी 63 हजार रुपए थी, जो रविवार को 68,900 रुपये प्रति किलो हो गई। ढाई फीसद ड्यूटी बढ़ी है। इससे लक्ष्मी-गणेश के सिक्कों का वजन घट गया है। 365 रुपये वाले पांच ग्राम के सिक्के की सर्वाधिक मांग है। बाजार में 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम का सिक्के भी मौजूद हैं। आगरा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि चांदी के सिक्कों का कारोबार अब तक 100 करोड़ रुपये का हो चुका है। धनतेरस पर इसके 150 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है।

इन आइटमों की डिमांड
'चांदी का डालरÓ भी लोग उपहार में देने के लिए खरीदते हैं। चांदी की हटरी, चांदी के कुबेर, चांदी का झूला, चांदी के लक्ष्मी-गणेश भी चलन में हैं। 100 ग्राम के चांदी के बिस्किट में लक्ष्मी-गणेश की कलरफुल फोटो भी लगाई गई है। लक्ष्मीजी के चांदी के चरण, प्रभु श्रीराम की चांदी की खड़ाऊ, हनुमानजी की चांदी की गदा, चांदी की क्राकरी, लोटे और अन्य कई तरह के गिफ्ट आइटम भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि यहां बन रहे सिक्कों में 91.60 फीसद चांदी होती है, इसलिए इनकी मांग रहती है। तुलसी का पौधा 50 ग्राम, 100 ग्राम और उससे भी अधिक वजन में उपलब्ध है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तेजी
इस दिवाली पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तेजी है। दिवाली के मौके पर लोग वाहन भी खरीद रहे हैैं। टू-व्हीलर का बाजार इस बार गुलजार है। खेमका बजाज के ओनर मनीष खेमका ने बताया कि इस बार पेट्रोल के बढ़ते दाम को देखते हुए ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की ज्यादा डिमांड है। उन्होंने बताया कि धनतेरस के मौके पर 150 से ज्यादा गाडिय़ों की बुकिंग है।

रेडीमेड गारमेंट्स का बाजार हिट
कोरोना के चलते ठंडे पड़े बाजार में दिवाली सीजन में तेजी आ गई है। शहर के कपड़ा शोरूमों और दुकानों पर इन दिनों खूब भीड़भाड़ है। इससे कपड़ा बाजार में तेजी आई है। व्यापारी भी बाजार को मिले रिस्पॉन्स से खुश हैैं। कपड़ा कारोबारी दिनेश मयामी ने बताया कि इस बार बीते दो साल की अपेक्षा मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स है। इस बार दिवाली अच्छी जाएगी। लोग दिवाली के साथ-साथ वेडिंग सीजन के लिए भी शॉपिंग कर रहे हैैं।

इलेक्ट्रोनिक आइटम्स की खूब डिमांड
इस दिवाली इलेक्ट्रोनिक और होम अप्लायंस के बाजार में भी तेजी आई हैैं। बाजार में लोग गिफ्ट देने के लिए मोबाइल और गैजेट्स खरीद रहे हैैं। इसके साथ ही दिवाली सीजन में होम अप्लायंस की भी मार्केट में खूब डिमांड हैैं। ग्लोरी संस के साकार जिंदल बताते हैैं कि लोग अपने घरों को रेनोवेट करा रहे हैैं। पुराने आइटम्स को रिप्लेस कर रहे हैैं। ऐसे में कारोबार बीते साल की अपेक्षा अच्छा है।

"दिवाली फेस्टिव सीजन में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बाजार में कस्टमर्स का फुटफॉल बढ़ा है। बीते साल की अपेक्षा अच्छा रिस्पॉन्स है."
- आदित्य अग्रवाल, भारत व्यवसाय

"दिवाली के अवसर पर बाजार में तेजी है। होम अप्लायंस को लोग खरीदन पसंद कर रहे हैैं। बाजार इस फेस्टिव सीजन अच्छा है."
- साकार जिंदल, ग्लोरी संस


"दिवाली सीजन में बाजार अच्छा है। कस्टमर्स दिवाली के साथ-साथ शादी के लिए भी शॉपिंग कर रहे हैैं। मार्केट में दिवाली के लिए एथनिक वियर की ज्यादा डिमांड है."
- दिनेश मयामी, बाबा फैमिली प्लाजा

"इस बार दिवाली सीजन में पहले से बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है.बीते साल की तुलना में बाजार में तेजी है। दिवाली के लिए लोग एथनिक वियर की ज्यादा डिमांड है."
- अनूप सुराना, बच्चूमल