आगरा ब्यूरो. ताजमहल के पाश्र्व में यमुनापार स्थित मेहताब बाग के लिए बनाई गई कछपुरा पार्किंग में ठेकेदार ने सोमवार को शादी करा दी। न केवल तेज आवाज में डीजे बजा, बल्कि तंदूर जलाकर वायु प्रदूषण भी किया गया। ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) में कोयला-लकड़ी से जलने वाला तंदूर प्रतिबंधित है। अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन पर ठेकेदार को उप्र पर्यटन निगम ने नोटिस जारी किया है। ठेका निरस्त करने को लखनऊ मुख्यालय रिपोर्ट भेजी गई है।

पर्यटन निगम ने उठाया ठेका
कछपुरा में पर्यटन विभाग ने विश्व बैंक सहायतित प्रो-पुअर टूरिज्म डवलपमेंट प्रोजेक्ट में 17.89 करोड़ रुपए से काम कराया है। ग्यारह सीढ़ी के सामने पार्किंग बनाई गई है। यहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी जुटाई जा रही हैं। पार्किंग का ठेका पर्यटन निगम द्वारा उठाया गया है। ठेके के अनुबंध की शर्तों के अनुसार पार्किंग में पर्यटकों के लिए कैंटीन संचालित करने के अलावा अन्य कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं हो सकती है।

जांच में सही पाया मामला
बावजूद इसके सोमवार रात पार्किंग में शादी हुई। टेंट लगाने के साथ ही आकर्षक सजावट की गई। रातभर तेज आवाज में डीजे बजा और तंदूर में नान सिके। सूचना पर पर्यटन निगम के अधिकारियों ने जांच की तो मामला सही पाया गया, जिसके बाद ठेकेदार विनोद यादव को नोटिस जारी किया गया है।

ताज व्यू प्वॉइंट पर टूटे थे नियम
पिछले माह एडीए द्वारा ताज व्यू प्वाइंट पर कवि सम्मेलन का आयोजन कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया गया था। नियमानुसार ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता है। कार्यक्रम के लिए पहले अध्ययन करने और उसके बाद संबंधित विभागों से अनुमति की आवश्यकता होती है।

'ठेकेदार ने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया है, जिस पर उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है। पूरे प्रकरण से लखनऊ मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है। ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी,।
अतुल रोहतगी, प्रबंधक, टूरिस्ट बंगला, राजा की मंडी