आगरा। कोरोनावायरस की दहशत से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी सन्नाटा छा गया है। रेलवे में तो पिछले एक वीक में 60 हजार से ज्यादा लोगों ने रिंजर्वेशन टिकट कैंसिल कराए हैं। रेलवे अफसरों की मानें तो इसकी सख्या लगातार बढ़ रही है। लोग ट्रैवल्स नहीं करना चाहते हैं। वहीं, रोडवेज और एयरपोर्ट पर भी कमोबेश यही स्थिति है। पैसेंजर्स के बिना यहां सन्नाटा छाया हुआ है।

रोडवेज में पैसेंजर्स का आंकड़ा 80 परसेंट गिरा

आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) पर सन्नाटा पसरा हुआ है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग का ग्राफ गिर रहा है। आगरा-दिल्ली रूट पर चलने वाले एक कंडक्टर ने बताया कि पहले ऑनलाइन टिकट पूरी तरह बुक हो जाती थीं। लेकिन, अगर अब 45 सीट की बस है, तो 10-12 भी मुश्किल से ही बुक हो पा रही हैं। हमें न तो मास्क मिला है और न ही सैनिटाइजर। अपने पैसों से खरीद कर काम चला रहे हैं।

फ्लाइट का आवागमन बंद

सिविल एसरपोर्ट पर लगभग फ्लाइट बंद कर दी गई हैं। इस बारे में एयरपोर्ट डायरेक्टर कुसुमदास ने बताया कि कोरोना वायरस के बारे में केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। रनवे का रेन्योवेशन किया जा रहा है। इस कारण से फ्लाइट बंद हैं। कोरोना का भी असर है।

टिकट बिक्री एक नजर में

पैसेजर्स बुकिंग रेवेन्यू कैंसिलेशन रिफंड

11 माच 18175 9433009 5214 2550293

12 मार्च 17604 9406510 6806 3202483

13 मार्च 16848 9564678 8345 3914320

14 मार्च 15258 8405354 9984 4468288

15 मार्च 11258 6172935 7440 3391819

16 मार्च 13313 7092515 10969 4913844

17 मार्च 11594 6278190 11480 4784172

----------------------------------------------

नोट:::पिछले एक वीक के आंकड़े।

रेलवे फैक्ट फाइल

-104050 एक सप्ताह में कुल टिकट बुकिंग

-56353191 रु एक सप्ताह में कुल रेलवे की आमदनी

-60238 एक सप्ताह में कुल टिकट कैंसिलेशन

-27225219 एक सप्ताह में कुल रिफंड

-10.99 प्रतिशत की गिरावट (पैसेंजर्स द्वारा टिकट की बुकिंग)

-8.14 प्रतिशत की आमदनी में गिरावट

-159.23 प्रतिशत की कैंसिलेशन में बढ़ोत्तरी

-125.56 प्रतिशत रिफंड किया गया

नोट: वर्ष 2019 में 11 से लेकर 17 मार्च तक 61347201 रुपये की आमदनी हुई। मार्च 2020 में इसी दौरान 56353119 की आमदनी हुई है।

फोटो वर्जन

रेलवे में बहुत रिजर्वेशन और टिकट कैंसिलेशन हुआ है। ये लगातार हो रहा है। कोरोना का असर तो है। इसके लिए जरूरी एहतियातन कदम उठाए गए है।

एसके श्रीवास्तव, डीसीएम रेलवे आगरा मंडल

फोटो वर्जन

हमने स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से टीम गर्ठित कर दी है। हम भी सावधानी बरत रहे हैं। सभी को सैनिटाइज किया जा रहा है.मैपिंग कराई गई है।

नरेन्द्र प्रताप सिंह, स्टेशन डायरेक्टर आगरा कैंट

फोटो वर्जन

मैं एमपी से आया हूं। अहमदाबाद जा रहा हूं। गांव में कोरोना का डर नहीं है। लेकिन यहां डर है। लेकिन मजबूरी है। वहां पर जॉब है। इसलिए जाना पड़ रहा है।

सुशील तोमर, पैसेंजर

फोटो वर्जन

मैं महाराष्ट्र के जालना में जा रहा हूं। हाथरस के एक गांव का रहने वाला हूं। वहां मेरी जॉब है। कोरोना से सावधानी बरत रहे हैं। मेरे पास मास्क और सैनिटाइजर है। लेकिन जब कुछ होगा, तो ये भी नहीं रोक पाएंगे। लेकिन सुरक्षा जरूरी है।

हरगोविन्द सिंह, पैसेंजर