फिरोजाबाद। नगर निगम महापौर ने कुतुबपुर चनौरा स्थित डंपिंग ग्राउण्ड में पम्प हाउस का लोकार्पण कर शुभारंभ किया है। इससे पूर्व महापौर ने क्लब चौराहे से दाऊदयाल कॉलेज तक ओवरब्रिज के नीचे चल रहे वेंडिंग जोन कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम अधिकारियों एवं पार्षद संग कुतुबपुर चनौर स्थित डंपिंग ग्राउंड में चल रहे बाउंड्रीवॉल निर्माण एवं प्लास्टर कार्य का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद डंपिंग ग्राउंड में पम्प हाउस का लोकार्पण कर शुभारम्भ किया। महापौर ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड में पम्प हाउस का निर्माण कराकर आज विधिवत लोकार्पण किया गया है। साथ ही कहा कि उक्त डंपिंग ग्राउण्ड में आये-दिन आग लग जाती थी, जिसे बुझाने हेतु नगर निगम से पानी के टैंकर भेजने पड़ते थे। अब पम्प हाउस की स्थापना के बाद आग बुझाने में कठिनाई नहीं होगी। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान योगेश शंखवार उपसभापति, पार्षदगण मनोज ताऊ, गेंदालाल राठौर, सुरेन्द्र राठौर, नरेश (तोताराम), सोवरन सिंह दिवाकर, विजय शर्मा के अलावा नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे।