आगरा। दयालबाग से मुगल रोड को जाने वाले रोड पर ब्वॉयज हॉस्टल के सामने एक लाल कलर की कार में चार युवक और एक लड़की सवार थे, उनकी हरकतों को देखकर पुलिस को शक हुआ कि कहीं कुछ गलत है, राहगीारों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद एसओजी और थाना पुलिस हरकत में आ गई, एएसपी सत्यनारायण के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई की गई।


दिल्ली से ऑनकॉल आई गर्ल्स
एएसपी सत्यनारायण ने के नेतृत्व में की कार्रवाई में देहव्यापार की सरगना को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशान देही पर दिल्ली से आगरा ऑन कॉल बुलाई गल्र्स से भी पूछताछ की जा रही है। आवास विकास में रहने वाले आरोपी युवक के देह व्यापार की सरगना रोशनी से संपर्क था, जिसके जरिए दिल्ली से ऑनकॉल मौज मस्ती के लिए युवतियों को बुलाया गया था।

स्टूडेंट्स ने किए थे पैसे शेयर
थाना प्रभारी न्यू आगरा ने बताया कि पकड़े गए युवकों में एमबीए और बीटेक कर रहे स्टूडेंट्स भी शामिल हैं, सभी ने मौज मस्ती के लिए मोटी रकम जमा की थी, रोशनी को दिल्ली से ऑनकॉल मौज मस्ती के लिए गल्र्स को बुलाने के 16 हजार रुपए दिए थे। यह रुपए सभी ने आपस में जमा किए थे।

छह घंटे के लिए की थी बुकिंग
पकड़े गए युवक ने बताया कि गल्र्स को 6 घंटे के लिए अपने साथ लेकर घूमने के लिए बुक किया था। रोशनी दूसरी गल्र्स के साथ हरीपर्वत क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरी थी। जहां से कार में गल्र्स को बैठाने के बाद युवा मौज मस्ती के लिए शहर के सुनसान इलाके में दयालबाग चले गए, जहां लोगों की आवाजाही कम रहती है।

काफी समय से चल रहा सेक्स रैकेट
पुलिस ने बताया कि रोशनी काफी समय से सेक्स रैकेट मेें लिप्त है, पकड़े गए आरोपी का कहना था कि दुर्वेश, तन्नु शर्मा व रोशनी के कहने पर होटल में आकर ठहरते थे। जहां रोशनी देह व्यापार कराने के लिए ग्राहकों से संपर्क कर पैसे लेकर इनको भेजती थी। रोशनी, दुर्वेश व तन्नू शर्मा होटल में ठहरी हैं। जिन्हें पुलिस टीम गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी
-अनुवृत्त आर्या उर्फ सनी पुत्र राधेश्याम निवासी अवधपुरी कालोनी मारूति एस्टेट थाना शाहगंज
-जतिन पुत्र मनोज सिन्धी निवासी आवास विकास सेक्टर चार थाना जगदीशपुरा
-निखिल देवनानी पुत्र नारायन दास निवासी आवास विकास सेक्टर चार थाना जगदीशपुरा
-जनार्धन शर्मा पुत्र सुभाष चंद शर्मा निवासी जैम बिहार कॉलोनी थाना शंाधानेर, जिला राजस्थान।


गिरफ्तार की गई गल्र्स
-बुशरा पुत्री शकील, रोशनी पत्नी ललित, तन्नु शर्मा पुत्री राम कुमार शर्मा, दुर्वेश कुमारी पुत्री बनवारी लाल।

आरोपियों से बरामदगी
एक कार, 11 मोबाइल फोन, 43,850 रुपए, 3 अंगूठी, 2 जंजीर, बाली, हाथ की घड़ी, पैडल, 2 लेडीज पर्स, 2 अंगूठी, सिल्वर का सिक्का


कैफे में मौज मस्ती का वीडियो वायरल शहर के संजय पैलेस स्थित एक कैफे का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा एक कैफे में दबिश देकर वीडियो बनाई है, वीडियो में प्रेमी जोड़े संदिग्ध अवस्था में देखे गए हैं, जो पुलिस के सामने वीडियो डिलीट करने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं, इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है कि वीडियो संजय पैलेस में कहां का है इसकी जांच की जा रही है।