केवी मेडिकल के छात्र रहे एग्जाम से वंचित, नाराजगी

-13 से 21 अक्टूबर तक चलेंगी मेडिकल परीक्षा

आगरा। डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवíसटी की ओर से एमबीबीएस की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं को बेहतर करने के साथ कोविड-19 से निपटने की तैयारी की गई। मंगलवार को परीक्षा के दौरान मेडिकल छात्र-छात्राएं हाथों में सेनेटाइजर और मास्क लगाकर ही सेंटर पर पहुंचे। परीक्षा 21 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान बरहन के केवी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को परीक्षा से वंचित रखा गया। इससे छात्रों में खासी नाराजगी रही। उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किए जाने को लेकर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया। छात्रों का कहना है कि उनके द्वारा नीट की परीक्षा के बाद काउंसलिंग के जरिए एडमिशन लिया गया है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें परीक्षा से वंचित रखा गया है। इस संबंध में मेडिकल छात्रों ने एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी से मुलाकात की थी। जिनके द्वारा समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया गया था। वही यूनिवíसटी परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार का कहना है कि केवी मेडिकल कॉलेज का मामला न्यायालय के अधीन है।

इस संबंध में शासन से जो भी निर्देश जारी किए जाएंगे, उनका पालन किया जाएगा। छात्रों द्वारा परीक्षा में शामिल करने के लिए जिला प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन इसके बाद भी इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की गई है। ऐसे में छात्रों के भविष्य पर सकंट के बादल मंडरा रहे हैं।