-नहीं मिल पा रहे बेड, तीमारदारों में हो रही लड़ाई

-एसएन इमरजेंसी में गंभीर हालत में मरीज को लेकर पहुंचे तीमारदारों का विवाद

आगरा: कोरोनावायरस के इस कठिन दौर में मरीजों को सांसों के लिए तड़पना पड़ रहा है। उन्हें हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं। चाहे कोविड मरीज हो या नॉन कोविड मरीज इस वक्त हॉस्पिटल में बेड मिलना काफी मुश्किल है। ऐसे में तीमारदार अपने-अपने मरीज की जान बचाने के लिए आपस में ही लड़ने को मजबूर हैं।

स्ट्रेचर के लिए हो गई लड़ाई

सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में गुरुवार को स्ट्रेचर पर मरीज की सांस उखड़ रही थी, ऑक्सीजन लगी थी। तीमारदार स्ट्रेचर को अंदर ले जाने लगे, सुरक्षाकíमयों ने रोक दिया। तीमारदार और सुरक्षाकíमयों में विवाद होने पर कर्मचारी और जूनियर डॉक्टर आ गए। मारपीट होने पर पुलिस ने मरीज को भर्ती कराकर शांत कराया।

जगदीश पुरा निवासी खेम चंद 55 को गंभीर हालत में मरीज के परिजन कार से इमरजेंसी लेकर पहुंचे। उन्हें ऑक्सीजन लगी हुई थी, परिजन ने उन्हें स्ट्रेचर पर लिटा दिया। स्ट्रेचर को मुख्य गेट के अंदर ले जाने लगे, सुरक्षाकíमयों ने रोक दिया। कर्मचारी और जूनियर डॉक्टर भी आ गए। उन्होंने वार्ड में बेड खाली न होने पर दूसरे गेट से मरीज को अंदर ले जाने के लिए कहा। मरीज के साथ आए एक युवक ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। विवाद गर्माने पर मारपीट हो गई। इमरजेंसी के बाहर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी आ गए। उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया। मरीज को दूसरे गेट से वार्ड में ले जाने के लिए कह दिया।

-----------------------------------------------

एसएन की टेलीमेडिसिन ओपीडी, सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक

मेडिसिन विभाग- 9045281466, 9045290421

सर्जरी -9045271466

वक्ष एवं क्षय रोग -9045240421

हड्डी रोग- 9045071466

चर्म रोग -7310640421

स्त्री एवं प्रसूति रोग -9045171466

बाल रोग- 9045329042

मानसिक रोग- 9557891482, 05622986077

ईएनटी -9557891628

दंत रोग- 7457891612

हेल्प आगरा की टेली मेडिसिन सेवा

हेल्प आगरा के महामंत्री किशन अग्रवाल ने बताया कि परामर्श शुल्क 100 रुपये देकर टेली मेडिसिन सेवा का लाभ ले सकते हैं। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक उपलब्ध है। हेल्प आगरा हास्पिटल, मोती कटरा पर परामर्श शुल्क जमा कर सकते हैं। मीडिया प्रभारी नंद किशोर गोयल ने बताया कि 05624060102, 8449933777 9837600102, 904544478 पर संपर्क कर सकते हैं।