-आगरा ट्रेड सेंटर सींगना में शुक्रवार से रविवार तक चलेगा तीन दिवसीय शू फेयर

-चीन, ब्राजील, अर्जेटीना, ताइवान, जर्मनी, इटली, स्पेन, हांगकांग की कंपनियां आई

आगरा : इंटरनेशनल लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स एंड टेक्नोलॉजी फेयर-मीट एट आगरा के 13वें संस्करण की शुरुआत सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में शुक्रवार से होगी। आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आयोजन में 10 देशों के 220 एग्जीबिटर्स भाग ले रहे हैं। 225 से अधिक स्टॉल पर 150 कंपनियों द्वारा अपने उत्पाद, मशीनरी व नई तकनीकी को प्रदर्शित किया जाएगा।

गुरुवार को आगरा ट्रेड सेंटर में हुई प्रेसवार्ता में एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि मीट एट आगरा अब अंतरराष्ट्रीय फेयर बन चुका है। इस बार फेयर में आगरा, चेन्नई, कोलकाता, पंजाब, दिल्ली, नोएडा, कानपुर व मुंबई समेत अन्य शहरों और चीन, ब्राजील, अर्जेटीना, ताइवान, जर्मनी, इटली, स्पेन व हांगकांग समेत 10 देशों के जूता उद्योग से जुड़े 220 एग्जीबिटर्स आ रहे हैं। उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि तीनों दिन सुबह 10 से शाम छह बजे तक प्रदर्शनी जारी रहेगी। अंतिम दिन शाम चार बजे सर्वोत्तम एग्जीबिटर्स को पुरस्कृत किया जाएगा। फेयर में पहली बार सर्टिफिकेट सेरेमनी होगी। लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा इस वर्ष प्रशिक्षित 500 कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। शुरुआत के तौर पर 10 मोचियों को टूल किट व छतरी दी जाएगी। बाद में एक शू क्लीनिक मॉडल तैयार किया जाएगा। संयोजक कैप्टन एएस राना, सचिव ललित अरोड़ा, राजेश सहगल, एग्जीबिटर्स एसके जैन, भरत सिंह पिप्पल, अपूर्वा, नन्हे मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन

मीट एट आगरा का उद्घाटन शुक्रवार सुबह 11:30 बजे केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ। महेंद्र नाथ पांडे करेंगे। उप्र के श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और काउंसिल फॉर लेदर एक्सपो‌र्ट्स (सीएलई) के चेयरमैन पीआर अकील अहमद भी पहले दिन फेयर में रहेंगे।