आगरा: कोरोना संक्रमण से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित है। यूपी बोर्ड के करीब 20 हजार वित्तविहीन स्कूल और साढ़े चार लाख शिक्षक आर्थिक संकट में है। उन्हें सहायता देने की मांग को लेकर शिक्षक विधायक डॉ। आकाश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार और उप शिक्षा निदेशक जितेंद्र मलिक को सौंपा।

कोरोना के चलते बंद हैं स्कूल

ज्ञापन पचकुइयां स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय में सौंपा। उनका कहना था कि कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं, फीस न मिलने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा, जिससे वह आर्थिक संकट में हैं और उनके पास दैनिक जीवन यापन को भी साधन नहीं। शिक्षकों को आर्थिक सहयोग देने की मांग उन्होंने विधान परिषद में उठाई, लेकिन प्रदेश सरकार फंड उपलब्ध न होने का रोना रो दिया, जबकि यूपी बोर्ड परीक्षा शुल्क के नाम पर करीब 305 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं। बोर्ड परीक्षा रद होने पर उक्त राशि से वित्तविहीन स्कूलों और शिक्षकों को आर्थिक मदद दी जाए। उन्होंने जरूरत पड़ने पर अपना छह साल का पूरा वेतन और छह साल की विधायक निधि इसके लिए देने की बात कही। इस दौरान राजेंद्र सिंह बिष्ट, सुभाष मुद्गल, शैलेंद्र तिवारी, राजेश अरेला, बेनीप्रसाद गौतम, करन सिंह, दिनेश चंद मौजूद रहे।