आगरा। सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद मेट्रो परियोजना में कार्यवाही तेज हो गई है। अब मेट्रो के यार्ड की जमीन को लेकर पीएसी ग्राउंड की जमीन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। पीएसी ग्राउंड में पहला यार्ड बनाया जाएगा। इसमें पीएस ग्राउंड की जमीन को उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नाम किया जाएगा। 15वीं पीएसी वाहिनी को विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जमीन पर शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि एसडीएम सदर गरिमा सिंह के नेतृत्व में तहसील टीम जमीन की पैमाइश कर अपनी रिपोर्ट पहले ही सौंप चुकी है। इसमें शासन स्तर पर 13 अगस्त होने जा रही मीटिंग में चर्चा होगी। बता दें कि इसमें 35 हेक्टेयर जमीन के साथ अन्य जमीन को भी शामिल किया जाएगा। बता दें कि अभी तक तीन स्टेशनों का टेंडर हो चुका है। इस बारे में एडीए के सीटीपी आरके सिंह ने बताया कि जमीन फाइनल होने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।

- 8379 करोड़ का ताजनगरी में मेट्रो की परियोजना

- 6306 करोड़ अंडरग्राउंड कॉरीडोर की लागत

- 4524 करोड़ दूसरे एलिवेटिड कॉरीडोर की लागत

- 30 किमी। का दायरा 30 स्टेशनों पर दो कॉरीडोर बनाया जाना था प्रस्तावित

- 22 स्टेशन एलिवेटिड दोनों रुट पर 8 स्टेशन अन्डरग्राउन्ड प्रस्तावित। डीपीआर में खंदारी से ताजमहल तक अंडरग्राउंड करने का उल्लेख किया था।