- डिप्टी सीएम आज करेंगे एमजी रोड सहित 50 योजनाओं का शिलान्यास / लोकार्पण

आगरा : करीब चार साल के बाद एमजी रोड-2 का फिर से निर्माण होने जा रहा है। यह रोड कलक्ट्रेट तिराहा से सुनारी गांव होते हुए नेशनल हाईवे-19 को जोड़ती है। बुधवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस में एमजी रोड-2 सहित 50 योजनाओं का शिलान्यास / लोकार्पण करेंगे। लोक निर्माण विभाग की यह योजनाएं 45.50 करोड़ रुपये की हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद बुधवार दोपहर 12.20 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 1.20 बजे विधानसभा क्षेत्र छावनी, दक्षिण, उत्तर, एत्मादपुर और आगरा ग्रामीण की योजनाओं का शिलान्यास / लोकार्पण करेंगे। फिर निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2.40 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। लोक निर्माण विभाग आगरा परिक्षेत्र के एक अधिकारी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री 26 रोड, दो सेतु का लोकार्पण करेंगे। 11 रोड, 11 सेतु का शिलान्यास करेंगे।

ये हैं प्रमुख कार्य

- दिगनेर नहर पटरी का निर्माण 7.80 करोड़ रुपये।

- आगरा-तांतपुर-कोट रोड की मरम्मत। 1.54 करोड़ रुपये।

- थाना सदर बाजार, रकाबगंज, पर्यटन थाना, कोतवाली में हास्टल, बैरक और विवेचना कक्ष का निर्माण। एक थाना में कुल 1.70 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यानी कुल 6.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

- एत्मादपुर में ऊंचा से नगला गिरधारी रोड की मरम्मत 65 लाख रुपये।

- नगला गोर्वधन से छटमढ़ी के नाला पर लघु सेतु का निर्माण एक करोड़ रुपये।